लाडनूं रह चुके ईओ का प्रशंसकों ने लाडनूं में मनाया जन्मदिन, गायों को गुड़ खिलाया
लाडनूं (सुरेश खींची)। कभी लाडनूं नगर पालिका में ईओ के रूप में विवादित व चर्चित रहे सुरेन्द्र कुमार मीणा के जन्मदिन को यहां उनके कतिपय प्रशंसक पार्षदों आदि ने खिंदास गौशाला में जाकर मनाया। इस अवसर पर गायों को गुड़ खिलाया गया। इन पार्षदों का मानना है कि ईओ सुरेन्द्र मीणा गौभक्त है, इसलिए उनका जन्मदिन गायों की सेवा के रूप में मनाया गया है। यह गौसेवा करने वालों में नगरपालिका के उपाध्यक्ष मुकेश खींची, पार्षद संदीप प्रजापत व राजेश भोजक के अलावा लोकेंद्र सिंह नरूका, मनीष चौधरी व अमित गुर्जर शामिल थे।