बीकानेर-जयपुर रेलमार्ग को लाडनूं-सालासर होते हुए निकाला जाने की मांग
उपराष्ट्रपति से मिले पूर्व विधायक, सौंपा ज्ञापन
लाडनूं। पूर्व विधायक मनोहरसिंह ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ से उप राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में मुलाकात की साथ ही नागौर जिले व आमजन जिनसे गरीब किसान आदि वर्ग प्रतिदिन प्रभावित होता है ऐसी समस्याओं उनके सन्मुख रखी। इनमें बीकानेर से जयपुर रेलमार्ग, जो अभी नोखा नागौर मेड़ता मकराना कुचामन होते हुए जयपुर पहुंचता है, उसे नोखा मुकाम लाडनूं सालासर से जीणमाता, खाटू श्यामजी, सीकर होते हुए जयपुर तक जोड़ना ताकि तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं के लिए वह लाभदायक सिद्ध हो सके। इसके अलावा नागौर जिले में सैनिकों और सेना अभ्यर्थियों की प्रचुरता को देखते हुए जिले में एक सैनिक विद्यालय खुलवाने की परियोजना के लिए लाडनूं को उपयुक्त स्थान माना जाए। लाडनूं भौगोलिक रूप से शेखावटी क्षेत्र से भी जुड़ा हुआ है।.नागौर जिले में भूजल स्तर बहुत नीचे चला गया है, अतः जिले में सिंचाई हेतु में पानी का प्रबंध करवाना अति आवश्यक है। इनके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) के अभ्यर्थियों के लिए प्रतिवर्ष प्रमाणपत्र बनवाने और नवीनीकरण की अनिवार्यता को समाप्त किया जाए एवं उनके स्वयं के शपथपत्र को मान्य किया जाए, यह बेरोजगार युवाओं के लिए हितकारी रहेगा। इस अवसर पर उनके साथ एडवोकेट गोविन्द सिंह कसूम्बी एवं रूपसिंह छपारा भी मौजूद रहे।
