जर्जर विद्युत खम्भे के गिरने की आशंका से भयभीत लोगों ने सपोर्ट में लगाए पत्थर के पाटिए
जर्जर विद्युत खम्भे के गिरने की आशंका से भयभीत लोगों ने सपोर्ट में लगाए पत्थर के पाटिए
लाडनूं। शहर में अनेक स्थानों पर बिजली के खंभों की खस्ता हालत हादसों की ओर संकेत करती है, इसके बावजूद उन्हें हटाकर नए खंभे लगाने की तरफ विद्युत निगम अधिक ध्यान नहीं दे रहा है। यहां तेली रोड की गली नंबर 28 में एक विद्युत खंम्भा जर्जर अवस्था में खड़ा है। आसपास के लोग इसकी हालत देखकर भयभीत है। इस खंभे का निचला हिस्सा बुरी तरह से कटा हुआ है और कभी भी गिर सकने की हालत में हैं डरे हुए इर्दगिर्द के लोगों ने इस खम्भे को पत्ािर की पट्टियों के टुकड़े लगा कर इस खंभे कइसके कभी गिरने से कोई बड़ा हादसा संभव है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने इस सम्बंध में लाडनूं के विद्युत विभाग को सूचना दे रखी है, लेकिन खंभा बदले जाने की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। गौरतलब है कि हाल ही आई आंधी-तूफान की स्थिति में लाडनूं के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 500 बिजली के खंभे धराशायी हो चुकें इस कारण यहां के लोग चिन्तित हैं।