‘गौरी नाचै रै, नागौरी नाचे……’
अब राजनीति के रंगमंच पर होगा गौरी नागौरी का नाच, देखें कैसे बिछती है यह बिसात, कैसे लगते हैं ठुमके,
नागौर जिले से विधानसभा चुनाव में कूदेगी गौरी नागौरी उर्फ तसलीमा, किस करवट बैठेगा ऊंट
नागौर। सुप्रसिद्ध नृत्यांगन ‘राजस्थान की शकीरा’ कही जाने वाली गौरी नागौरी ने राजनीति में उतरने का ऐलान कर सनसनी मचा दी है। हरियाणा की सपना चौधरी की होड़ करने वाली और अपने डांस के जरिए करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली 24 वर्षीय डांसर गौरी नागौरी अब राजनीति में एंट्री करने जा रही है। उसने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, लेकिन उनकी पार्टी कौन सी होगी, यह अभी तक तय नहीं है। गौरी नागौरी ने नागौर से विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही तेज हुई सियासी हलचलों में इसे नागौर में एक बड़ी हिलोर के रूप में देखा जा रहा है। हमने देखा है कि चुनावी मैदान में अक्सर खिलाड़ी और फिल्म स्टार उतरते आए हैं। इस क्रम में अब नया नाम जुड़ा है इस चर्चित डांसर गौरी नागौरी का। गौरी नागौरी उर्फ तसलीमा के राजनीति में दस्तक देने के ऐलान से लोगों ने तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। गौरी नागौरी ने खुद एक वीडियो जारी करके उसमें कहा है कि वे अब न केवल राजनीति में उतरेंगी, बल्कि विधानसभा का चुनाव भी लड़ेंगी। उनका कहना है कि उनकी राजनीति परंपरागत पॉलिटिक्स से हटकर होगी।
बिग बॉस 16 में प्रतिभागी रह चुकी गौरी के लाखों फैन
गौरी नागौरी प्रसिद्ध डांसर है। वे न केवल राजस्थान बल्कि हरियाणा में भी काफी प्रसिद्ध है। उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। पिछले दिनों में वे बिग बॉस में भी नजर आई। राजस्थान के नागौर जिले के मेड़ता शहर की रहने गौरी नागौरी का असली नाम तस्लीमा बानो है। अपने बोल्ड डांस के लिए मशहूर गौरी नागौरी की तुलना हरियाणवी डांसर सपना चौधरी से की जाती है। गौरी नागौरी बिग बॉस 16 में प्रतिभागी के रूप में चुने जाने पर भी चर्चा में आई। राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पंजाब, दिल्ली और यूपी के लोग गौरी नागौरी के डांस के दीवाने हैं। इन राज्यों में आए दिन गौरी के डांस शो होते रहे है। ऐसे में अब गौरी नागौरी ने राजनीति में उतरने का ऐलान कर सनसनी फैला दी है।
राजनीतिक दल को लेकर संशय
उनकी इस घोषणा के बाद नागौर में भी राजनीतिक चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है कि वह किस पार्टी में शामिल होंगी। हालांकि नागौर जिला अपनी जटिल राजनीति के लिए जाना जाता है। यहां मिर्धा परिवार जैसे बड़े दिग्गज राजनीतिक परिवार और हनुमान बेनीवाल जैसे बड़े जुझारू नेताओं का प्रभाव है। साथ ही नागौर जिला जाट राजनीति का भी प्रमुख केंद्र माना जाता है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि आखिर गौरी नागौरी अपनी राजनीतिक पारी किस पार्टी के साथ शुरू करेंगी। वे कांग्रेस का दामन थामेंगी अथवा उन्हें भाजपा का साथ मिलेगा या फिर उनके राजनीतिक जीवन की शुरुआत आर.एल.पी. (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) के साथ हो सकती है। लेकिन अभी तक कोई पॉलिटिकल पार्टी तय नहीं की गई है। अभी इस पर संशय बना हुआ है कि गौरी नागौरी किस राजनीतिक दल के साथ अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत करेंगी। सवाल बहुत है, जैसे कि गौरी नागौरी की राजनीतिक पारी सफल या असफल होगी? क्या गौरी के डांस को पसंद करने वाले उनके फैंस उन्हें वोट देकर उनका समर्थन करेंगे? आखिर ऊंट किस करवट बैठेगा? यह तो आने वाला वक्त ही बता पाएगा।