जैविभा विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 12 नवम्बर को, राज्यपाल कलराज मिश्र होंगे शरीक,
समारोह को लेकर सौंपी अलग-अलग जिम्मेदारियां
लाडनूं। यहां जैन विश्वभारती संस्थान मान्य विश्वविद्यालय के 12 नवम्बर को अनुशास्ता आचार्य महाश्रमण के सान्निध्य एवं राज्यपाल कलराज मिश्र के मुख्य आतिथ्य में सुधर्मा सभा में आयोज्य 13वें दीक्षांत समारोहका आयोजन किया जाएगा। इससमारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र होंगे। समारोह की अध्यक्षता केन्द्रीय संस्कृति मंत्री एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अर्जुनराम मेघवाल होंगे। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार रमेश कुमार मेहता ने बताया कि आचार्यश्री महाश्रमण का 11 से 13 नवम्बर तक लाडनूं में जैन विश्व भारती में प्रवास रहेगा। दीक्षांत समारोह में उनका सान्निध्य प्राप्त होगा। आचार्य महाप्रज्ञ नेचुरोपैथी चिकित्सा केन्द्र का उद्घाटन भी उनके सान्निध्य में ही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में संस्थान के 4000 से अधिक नियमित व दूरस्थ शिक्षा के पीएचडी, स्नातकोत्तर व स्नातक विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। इस अवसर पर अपने संकाय में प्रथम स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और वरीयता प्रमाण प्रत्र भी प्रदान किए जाएंगे। समारोह की तैयारियों को लेकर यहां विविध कमेटियों का गठन किया जाकर जिम्मेदारियां सौंपी गई है। दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर कुल 11 कमेटियों का गठन किया गया है। इनमें कोर कमेटी में प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी व प्रो. बीएल जैन रहेंगे। डिग्री व मैरिट सर्टिफिकेट कमेटी के संयोजक प्रो.एपी त्रिपाठी होंगे। उत्तरीय व गोल्ड मैडल कमेटी के संयोजक प्रो. एपी त्रिपाठी, डिग्री व अवार्ड होल्डरों, पूर्व विद्यार्थियों, प्रमुख लोगों आदि के आमंत्रण सम्बंधी कमेटी के संयोजक रमेश कुमार मेहत, यात्रा, आवास व भोजन व्यवस्था कमेटी में संयोजक डा. युवराज सिंह खंगारोत, समारोह की प्रक्रिया, पूर्वाभ्यास व शपथ पत्र तैयारी और शिखा पदम कमेटी के संयोजक डा. पीएस शेखावत होंगे। प्रेस-पब्लिसिटी आदि के लिए कमेटी के संयोजक जगदीश यायावर, मंचीय व्यवस्था, बैनर-टेंट आदि समबंधी कमेटी के संयोजक प्रो. बीएल जैन, तिलक व मंगलाचरण कमेटी की संयोजक डा. अमिता जैन, स्वागत व पंजीयन कमेटी के संयोजक डा. युवराज सिंह खंगारोत तथा बैठक प्रबंधन कमेटी के संयोजक रमेश कुमार मेहता रहेंगे।