डीडवाना के श्री दोजराज गणेश मंदिर में 22 जनवरी को भव्य कार्यक्रमों का आयोजन
डीडवाना (kalamkala.in)। अयोध्या में राम प्रतिमा प्रतिष्ठा 22 जनवरी सोमवार के अवसर पर श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ अवसर पर श्री दोजराज गणेश मंदिर में अनेक कार्यकर्मो का आयोजन किया जाएगा। राजेन्द्र प्रसाद पटवारी ने बताया कि 21जनवरी रविवार की रात्रि को सम्पूर्ण मन्दिर परिसर में लाइटिंग (रोशनी) की जायेगी। 22 जनवरी सोमवार को प्रातः 10 बजे से श्री हनुमान चालीसा पाठ तथा विजय मंत्र ‘श्री राम जय राम जय जय राम’ का सामूहिक जाप किया जायेगा। मन्दिर में एलईडी स्क्रीन लगाकर अयोध्या में श्री रामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण भी दिखाया जाएगा। मन्दिर पुजारी रामावतार दाधीच द्वारा दोपहर एक बजे रामलला की महाआरती की जायेगी। तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया जायेगा। रात्रि को रंगोली, दीपोत्सव और लाइटिंग (रोशनी) का मनमोहक कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम की तैयारियों में चन्द्र प्रकाश गौड़, अनिल छितरका, मनोज ध्यावाला, सुरेश अग्रवाल, लोकेश पुरोहित, राजेन्द्र प्रसाद पटवारी, बजरंग झंवर, हनुमान पोद्दार, सुरेश सोनी, मगनीराम रूवटिया, आत्माराम छितरका, लक्ष्मी नारायण ध्यावाला, जसकरण गौड़, सागर गौड़, तरुण वर्मा, नवरत्न गौड़, ऋषि दाधीच, संजय गौड सहित अनेक श्रद्धालु लगे हुए हैं।