गुरू वशिष्ठ साहित्य सम्मान से विशिष्ट प्रतिभाओं का किया सम्मान,
अनहद सार फाऊंडेशन का शानदार कार्यक्रम
नई दिल्ली/दिल्ली (कलम कला दिल्ली ब्यूरो चीफ अतुल श्रीवास्तव)। अनहद सार फाउंडेशन की ओर से ईस्ट ऑफ कैलाश, दिल्ली में गुरु वशिष्ठ साहित्य सम्मान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य कर रहे कलाकार, चित्रकार, लेखक, पत्रकार, शायर और कवियों को वशिष्ठ साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया। इस सम्मान को प्राप्त करने वाले सम्माननीय व्यक्तित्व में काज़ी मोहम्मद रागिब (आर्ट डायरेक्ट), ख़्वाजा तारिक उस्मानी (शायर), संजय पांडेय (वरिष्ठ पत्रकार), प्रवीण व्यास (कवि), रेशमा नेगी दास (लेखिका) और मोहम्मद आसिफ (चित्रकार) प्रमुख थे।
काव्य पाठ ने चार चांद लगाए
इस अवसर पर काव्य पाठ का भी आयोजन किया गया था, जिसमें डॉ. रियाज़ मलिक, सीमा कौशिक मुक्त, एहतराम सिद्दीकी जाहिल, सबीना सरताज, संतोष संप्रीति, सुषमा कुमारी साया, प्रदीप कश्यप, मीना कुंडलिया, डॉ. शमीन अख्तर, सत्यार्थ जलालाबादी, कोमल वाणी, गुलबहार सिद्दीकी, कमल सिंह पुंडीर और उर्वी ऊदल, सुरेंद्र सिफर, वीरेंद्र गोल्डी, ब्रह्मप्रकाश भारद्वाज, राजकुमार प्रतापगढ़ी, सुमन आदि कवियों और शायरों ने अपनी-अपनी कविताओं और शायरी से कार्यक्रम में चार-चांद लगाएं।
कार्यक्रम की सफलता के लिए संचालक संजय जैन, अध्यक्ष सरफराज़ अहमद फ़राज़, संस्थापिका फौजिया अफ़जाल फिज़ा, अभिलाष शर्मा, ज्योति शर्मा, संतोष सूर्यवंशी, वन्दना शर्मा, राज शेखर, वरिशा इब़रेज, असीम आशा उस्मान, अनु फ्रैंक, डॉ. सुल्ताना, खुशबू, हम्माद अशहद आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
