लाडनूं उपखंड मुख्यालय पर जन आधार समस्या समाधान के लिए हेल्प डेस्क का गठन,
फोन करके समस्या बताएं, समाधान से संतुष्टि पाएं
लाडनूं (kalamkala.in)। आमजन को जन आधार के संबंध में आ रही समस्याओं के निस्तारण के लिए जिला स्तर के साथ-साथ ब्लाॅक स्तर पर भी हेल्प डेस्क का गठन किया गया है। ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी लीलाधर स्वामी ने बताया कि राज्य की जनकल्याणकारी योजनाएं जन आधार पोर्टल के माध्यम से मिल रही है, इसलिए आमजन की जन आधार संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए लाडनूं पंचायत समिति के ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय में जन आधार समस्या समाधान हेल्प डेस्क का गठन किया गया है। नरेन्द्र सिंह ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय हेल्प डेस्क में प्रभारी लीलाधर स्वामी (सांख्यिकी अधिकारी), एवं सहायक प्रभारी नरेन्द्र सिंह राठौड़ (सांख्यिकी निरीक्षक) को नियुक्त किया गया है। आमजन की सुविधा हेतु हेल्प डेस्क के टेलिफोन नंबर 9664145943 पर भी कार्य दिवस को प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है।
उच्च स्तर पर भी हेल्प डेस्क सेवा
ब्लॉक स्तर पर समस्या का समाधान नहीं होने पर जिला स्तर पर 01582-240773 या 8619090978 एवं राज्य स्तर पर 0141-28502 या 8729233774 पर भी सम्पर्क कर आमजन की जन आधार संबंधी समस्या का घर बैठे ही समाधान किया जा सकता है।