लाडनूं सहित कुचामन, परबतसर, गच्छीपुरा में होगी विशाल जन सभाएं,
केन्द्रीय मंत्री बालियान 23 को रहेंगे नागौर प्रवास पर, खींवसर में लोकसभा प्रवास योजना की बैठक आयोजित
लाडनूं। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रवास योजना की बैठक में लोकसभा प्रवास योजना संयोजक रमाकांत शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से जिताना है और केंद्र सरकार की झोली में 25 की 25 सीटें देने का संकल्प हर कार्यकर्ता को लेना है। खींवसर फोर्ट में आयोजित इस संगठनात्मक बैठक में मुख्य वक्ता पूर्व सांसद नारायण पंचारिया ने कहा कि लोकसभा प्रवास योजना के तहत भारत सरकार की विभिन्न केन्द्रीय लोक हितकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाना और सभी भाजपा कार्यकर्ता एकजुट होकर आमजन को इन योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग प्रदान करना चाहिए। मीडिया प्रभारी बजरंग लाल शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ आम जन के पास पहुंचाने के लिए सभी जुट जाएं। सह संयोजक रामगोपाल गहलोत ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सह संयोजक रामगोपाल गहलोत ने बताया कि 23 मार्च को केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान आएंगे और उनका प्रवास रहेगा। इस दौरान भाजपा नागौर देहात जिला क्षेत्र के लाडनूं, परबतसर, गच्छीपुरा व कुचामन में विशाल जनसभाओं का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला महामंत्री रमेश अपूर्वा, ज्ञानाराम रणवा, जगदीश पारीक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगबीर छाबा मंचस्थ रहे। खींवसर फोर्ट में आयोजित इस लोकसभा प्रवास विस्तार योजना के कार्यक्रम में विस्तारक महेंद्र सिंह, प्रदेश किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री लक्ष्मीनारायण मुंडेल, रोशन उपाध्याय, सुरेंद्र बोराणा, महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुनीता रांधड़, जिला मंत्री राजश्री खांडल, जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ. हापूराम, जिला प्रवक्ता संत जानकी दास महाराज, एडवोकेट गोविंद प्रकाश सोनी विजय पवार, नाथू राम कलेरा, सुभाष गौड़, मोहन सिंह प्यांवा, मूलचंद शर्मा, गोविंद कुमावत, राजश्री खांडल, रामधन पोटलिया, देवा राम पटेल, सुनील चौधरी, राजेश गुर्जर, मनीष ओझा, किशन भीचर, राजेश डारा, हापू राम, उमेश पीपावत, मनीष और आसुसिंह एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।