निम्बी जोधां में सैंकड़ों बीमारों ने पाई योग व एक्यूप्रेशर से राहत, शिविर के चिकित्सक डा. सोमानी के प्रति जताया आभार, शिविर का समापन सोमवार को
लाडनूं (kalamkala.in)। निम्बी जोधा के महेश्वरी भवन में चल रहे 15 दिवसीय नि:शुल्क योग एवं एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर में गत 14 दिनों से लगातार सैंकड़ों मरीजों ने चिकित्सा लाभ लिया। शिविर में बहुत तरह के जटिल और असाध्य समझे जाने वाले लोगों के बीमारों ने भी थैरेपी के बाद राहत की सांस ली और प्राचीन योग चिकित्सा पद्धति के प्रति अपना विश्वास जताया। शिविर के चौदहवें दिन डा. ललित सोमानी ने बताया कि भूतड़ा परिवार के सौजन्य से चल रहे इस बारहवें योग एवं एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का समापन 6 अक्टूबर शरद पूर्णिमा को प्रातः सवा दस बजे समारोह पूर्वक किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोग योग-व्यायाम में रूचि रखने वाले व जनप्रतिनिधिगण को आमंत्रित किया गया है। उल्लेखनीय है कि बारहवीं बार आयोजित इस शिविर का अवलोकन कर समय-समय पर समाजसेवी श्रवण कुमार उर्फ बबलू सारड़ा, हरिराम खीचड़, जगदीश प्रसाद घिंटाला सहित विभिन्न लोगों ने अंतरराष्ट्रीय योग गुरु डा. ललित कुमार सोमानी जसवंतगढ़ निवासी एवं कोलकाता प्रवासी की हौसला-अफजाई की। शिक्षाविद् कोयल ठाकुर हरिसिंह जोधा ने विश्व शिक्षक दिवस पर प्राचीन भारतीय ज्ञान परम्परा के प्रति अपनी श्रद्धा व विश्वास जताया और कहा कि पाश्चात्य शिक्षा पद्धति के बजाय विश्वगुरु रहे भारत का प्राचीन ज्ञान और शिक्षा परम्परा सबसे बेहतर है और यह ज्ञान के साथ संस्कारों और नैतिक व मानवीय मूल्यों को भी महत्व देती है।






