लाडनूं में मकान मालिक के बाहर जाते ही चोरों ने ताले तोड़ हाथ साफ किए,
दयानंद कॉलोनी में परिवार गया था जयपुर शादी में, थम नहीं रहा चोरियों का सिलसिला
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। यहां पिछले काफी समय से लाडनूं शहर में चोरियों का तांता लगा हुआ है, लेकिन पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। लगता है पुलिस का सूचना तंत्र मजबूत नहीं है, गश्त में कहीं कोई कमी है अथवा पूरे मन से कामयाबी का प्रयास नहीं हो रहा है। इस बीच एक चिंदी चोर को रात्रि में संदिग्ध हालत में पकड़ कर पुलिस को जरूर सौंपा गया था।
दयानंद कोलोनी में किया चोरों ने फिर हाथ साफ
हाल ही में यहां दयानंद कॉलोनी में एक मकान में परिवार के शादी में जयपुर जाने पर पीछे से ताले तोड़ कर चोरी किए जाने की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज कर जांच शुरू की है। यह रिपोर्ट ज्योति प्रकाश पुत्र स्व. माणकचद सोनी निवासी दयानन्द कालोनी करंट बालाजी रोड लाडनूं ने पुलिस को देकर बताया कि उसका साला रामचन्द सोनी पुत्र स्व. गोपाल लाल सोनी निवासी दयानन्द कालोनी करंट बालाजी रोड लाडनूं में रहता है, वे 10 मार्च को परिवार सहित अपने मामाजी की लडकी की शादी में जयपुर गए हुए थे और मकान में कोई नहीं था। मौका पाकर अज्ञात चोर 11 मार्च की रात्रि में साले के घर में घुसकर ताले तोड़ कर सामान चोरी कर ले गये। सुबह जब वह किसी काम से साले के घर गया तो देखा कि घर के ताले तोड़े हुए थे और घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। तब उसने अपने साले को फोन किया और बताया तो उसने कहा कि वह अभी शादी से नहीं आ पाएगा, आप पुलिस को अभी रिपोर्ट पेश कर दो। चोरी में गए सामान की जानकारी उसके साले के आने के बाद ही चल पाएगा, जिसकी सूचना पुलिस को बाद में अलग से दी जायेगी। पुलिस ने यह रिपोर्ट धारा 457 व 380 आईपीसी में दर्ज करके जांच शुरू की है।