लाडनूं में मातमी धुनों के साथ निकले ताजिए किए सुपुर्दे-खाक
लाडनूं में मातमी धुनों के साथ निकले ताजिए किए सुपुर्दे-खाक
लाडनूं। मोहर्रम का पर्व यहां धूमधाम से मनाया गया। शनिवार को यहां हदीरा मस्जिद, बटभोड़ा मस्जिद और बड़ा बास मस्जिद से ताजिए निकाले गए। वहां से राहूगेट पर तीनों ताजिए एक साथ होकर यहां उमराव सैयद की दरगाह कब्रिस्तान स्थित कर्बला में पहुंचे और वहां उन्हें सुपुर्दे-खाक किया गया। ताजियों के इस जुलूस में लोग ढोल-ताशों की मातमी धुनों के साथ नाचते हुए चल रहे थे। लगभग पूरे समय रिमझिम-रिमझिम बरसात भी होती रही। ताजिए निकाले जाने के समय शहर की बिजली बंद रखी गई। नगर पालिका द्वारा इस अवसर पर विशेष सफाई व्यवस्था के साथ टूटी सड़कों की मरम्मत भी तात्कालिक रूप से करवाई गई। पुलिस का पूरा इंतजाम थानाधिकारी शम्भुसिंह शेखावत की देखरेख में सभी जगह रहा। ताजियों के निकाले जाने के मार्ग में पेयजल और विश्राम की व्यवस्था भी जगह-जगह की गई।