लाडनूं में लोग भयभीत हैं और चोर हैं बेखौफ,
हीरावती और खारा के बाद चोरों का सुनारी गांव में धावा, खिड़की तोड़ कर गढ़ में घुसे, जाग होने पर चोर भागे, लेकिन बिखरा मिला सामान


लाडनूं (kalamkala.in)। एक तरफ हीरावती में हुई चोरियों को लेकर ग्रामीण जन धरने पर हैं और पूरे क्षेत्र में लोगों में चोरियों को लेकर रोष है, पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से जांच-पड़ताल में जुटा है, वहीं चोरों की गैंग पूरी तरह बेखौफ है। मंगलवार को एक जानकारी मिली कि ग्राम सुनारी के गढ़ में भी चोर बेधड़क होकर खिड़की तोड़ कर घुस गए। ग्राम हीरावती में भी गत 31 अगस्त की रात चोर खिड़की तोड़ कर ही घुसे थे। हीरावती और खारा गांवों के बाद चोर इसी इलाके के अन्य गांवों को भी निशाना बना रहे हैं। लाडनूं में आमजन में भय है और चोर बेखौफ नजर आ रहे हैं। लगता है चोर इस इलाके के चप्पे-चप्पे से वाकिफ हैं और सारे रास्ते ही नहीं हर मकान और उसके मालिकों के रहवास की स्थिति भी भली-भांति जानते हैं। चोर बीच में रह कर भी पहचान में नहीं आ रहे हैं।
सुनारी गढ़ की खिड़की तोड़ चोर अंदर घुसे
जानकारी के अनुसार गांव सुनारी के गढ़ में रात 12:30 बजे चोर खिड़की तोड़ कर अन्दर घुस गए थे। बाद में अन्दर सो रहे ठाकुर विजेंद्र सिंह की नींद खुल गई, जिससे चोरों को वहां तो कुछ भी हाथ नहीं लग पाया, लेकिन गढ़ के अन्य कक्ष में चोरी की संभावना है। जाग होने के बाद चोरों ने वहां से भागना ही मुनासिब समझा था। गढ़ सुनारी में चोरों की इस सेंध के बाद वहां देवेंद्र सिंह के कमरे में कागज और सब सामान बिखरा हुआ पड़ा मिला। देवेन्द्र सिंह वगैरा जोधपुर रह रहे हैं। आने पर पता चल पाएगा कि चोरों ने वहां से कितना क्या चुराया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर भी पहुंच गई और पूरा जायजा लेकर जांच शुरू की गई है।
लोगों से अपील, हर गांव में करें पहरेदारी
समाजसेवी नाथूराम कालेरा ने इस चोरी बाबत लोगों को चेताते हुए आगाह किया है कि सभी लोग सावधान रहें। फिर ऐसी घटना किसी के साथ भी घट सकती है। इसके लिए थोड़े दिनों के लिए अपने-अपने गांव में रात के समय पहरा लगाने की व्यवस्था गांवाई स्तर पर करनी आवश्यक है। उन्होंने पुलिस से भी अपील की है कि कुछ दिनों के लिए रात को रोजाना पुलिस की गाड़ी गश्त पर भेजी जानी शुरू की जाए। पुलिस ने इसका पूरा भरोसा भी दिलाया है।






