लाडनूं में भी लूट-खसोट, छीना-झपटी शुरु होने के संकेत-
तीन बदमाशों ने आड़े फिर कर सामान खरीद कर घर जा रहे युवक को पीट कर रूपए छीने
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। पहली पट्टी स्थित एक दुकान से सामान खरीद कर अपने घर लौट रहे एक युवक के साथ कुछ बदमाशों ने आड़े फिर कर मारपीट कर लूटने की रिपोर्ट स्थानीय पुलिस ने दर्ज कर जांच प्रारम्भ की है। पुलिस को यह रिपोर्ट गजानन्द भोजक पुत्र नरेन्द्र भोजक लाडनूं देकर बताया कि 26 अप्रेल शुक्रवार को सायं करीब 4 बजे वह जैन विश्व भारती, पहली पटटी से आरएम जनरल स्टोर से सामान लेकर वापस घर जा रहा था, तभी अचानक से रास्ते में मुल्जिमान राजेश सोनी पुत्र अशोक सोनी, हर्ष माली, विकास प्रजापत निवासी लाडनूं ने योजनाबद्व ढंग से अपनी मोटर साईकिल को बीच राह में खड़ा कर आडे फिर कर अचानक हमला करके मारपीट करने लगे। उन तीनों ने लाठी व हाथों से उसे बुरी तरह से पीटा। राजेश व हर्ष ने उसे बाहों में जकड कर मुंह दबा दिया। विकास ने उसके दोनो हाथों पर लाठियां बरसाई। फिर विकास प्रजापत ने उसकी जेब से 1530 रुपये निकाल लिए। उसके दाहिने हाथ में पहने हुए चांदी के कड़े को भी निकालने का प्रयास किया, लेकिन कड़ा मुच गया पर निकल नहीं पाया। सभी उसे को पकड़ कर फेंक दिया और धमकी दी कि दोबारा कहीं भी मिलने पर जान से मार डालेंगे। रिपोर्ट में बताया गया है कि सभी मुल्जिमान अपराधिक प्रवृति के झगडालु व्यक्ति हैं, जो पैसांे के लालच में लागों के साथ मारपीट करते रहते हैं। पुलिस ने मामला धारा 341, 323, 379/34 भादस के तहत दर्ज किया है। मामले की जांच उप निरीक्षक नारायण सिंह कर रहे हैं।