Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Follow us on

एक माह में पांच डीपी जली और छठी लगाई, उसे लेकर भी लोगों में संशय, गर्मी, बिजली के अभाव, उपकरणों के जलने की आशंकाओं से भयभीत वार्डवासियों ने एसडीएम से लगाई गुहार

एक माह में पांच डीपी जली और छठी लगाई, उसे लेकर भी लोगों में संशय,

गर्मी, बिजली के अभाव, उपकरणों के जलने की आशंकाओं से भयभीत वार्डवासियों ने एसडीएम से लगाई गुहार

जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। लाडनूं के वार्ड सं. 43 के लोगों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर वहां लगे ट्रांसफार्मर के कम वोल्टेज का होने से एक माह में ही पांच बार जल जाने एवं उससे उत्पन्न बिजली की समस्या को लेकर निस्तारण की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि वार्ड सं. 43 में रमेश सोनी, आदर्श स्कूल के पास लगी डिपी (ट्रांसफार्मर) एक महीने में पांच बार जल चुकी है। यहां पर 100 केवीए की डिपी की आवश्यकता होने के बावजूद बिजली बोर्ड वाले 25 केवीए की डिपी लगाकर चले जाते हैं। उन्होंने बताया कि गत रात 9.30 बजे यह डिपी फिर जल गई, जिसकी शिकायत करने के लिए वार्डवासी बिजली बोर्ड गये तो वहां रात्रि ड्यूटी वाले व्यक्तियों ने उनके साथ अभद्र भाषा पूर्ण अनुचित व्यवहार किया। जेईएन व एईएन को बार-बार कॉल करने के बावजूद भी उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया और किसी प्रकार का कोई जबाब नहीं दिया। बाद में रात्रि के समय 2.30 बजे 40 केवीए की डिपी लगाई गई और व वह डीपी भी 10 मिनट बाद ही जल गई, जिससे सभी वार्डवासी रात भर परेशान रहे। सुबह कॉल करने पर जेर्ईएन ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि, आप वार्डवासियों से जो होता है, वो कर लो। फिर स्टाफ से बात करके बोले वहां पर डिपी लगा दी गई है। इस महीने में यह 6ठी डिपी लगी है। बार-बार डीपी के जलने का कोई इलाज नहीं किया जा रहा है। वार्ड के लोगों को अपने घरों के अन्दर जान-माल का नुकसान होने का खतरा बना रहता है। लोगों ने बताया कि उन्हें अपने घरों में लगातार हादसे का डर रहता है, क्योंकि बार-बार डीपी जलने व से उनके घरों में लगे विद्युत उपकरण जल जाते है, जिसकी समस्त जिम्मेदारी विद्युत विभाग की रहेगी। उन्होंने एसडीएम से वार्ड संख्या 43 में 100 केवीए की डिपी लगवाकर भीषण गर्मी में वार्डवासियों को राहत प्रदान कराने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में निरंजन डांवर, कुलदीप, बाबूलाल सोनी, परमेश्वरलाल भार्गव, हिमांशु जांगिड़, ललित प्रजापत, रमेश चंद‌ सोनी, दयाशंकर सोनी, हिमांशु जांगिड़, अविनाश वर्मा, प्रदीप सैन, दीपक सोनी, मुकेश सोनी, मोहित सोनी, महेश, ललित आदि शामिल थे।

kalamkala
Author: kalamkala

Share this post:

खबरें और भी हैं...

केन्द्रीय केबिनेट मंत्री शेखावत का लाडनूं में भावभीना स्वागत-सम्मान, शेखावत ने सदैव लाडनूं का मान रखने का दिलाया भरोसा,  करणीसिंह, मंजीत पाल सिंह, जगदीश सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता सुबह जल्दी ही रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़े

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!

We use cookies to give you the best experience. Our Policy