आनंदपाल की स्मृति में हुए रक्तदान शिविर में 11683 यूनिट रक्त का संग्रह, 22406 संकल्प पत्र भरे गए,
राजनीतिक हक लेने के लिए भरी नेताओं ने हुंकार
लाडनूं। यहां हाईवे पर बापूजी कॉलेज के सामने आनंदपाल सिंह सांवराद की छठी पुण्यतिथि पर सांगलिया पीठाधीश्वर ओम दास महाराज, मुख्य शहर काजी सैयद मोहम्मद मदनी अशरफी व दिव्य धाम के गादीपति भरत दाधीच के सान्निध्य में आयोजित ‘रक्तदान महाकुंभ’ एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। भाजपा नेता कर्नल प्रताप सिंह रोडू, राजपूत युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दशरथ सिंह बरड़वा, कर्मचारी नेता गजेंद्र सिंह राठौड़, भूपेन्द्र सिंह आदि ने आनंदपाल सिंह सांवराद की छठी पुण्यतिथि पर उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ब्लड डोनेशन कैंप में युवाओं को रक्तदान के लिए अपील की। रक्तदान शिविर में 11683 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया और साथ ही 22406 संकल्प पत्र भरे गए।
पूरे राज्य में जगाएंगे राजनीतिक अलख
इस अवसर पर आयोजित सभा में सभी वक्ताओं ने आनंदपाल को श्रद्धांजलि अर्पित की और आनंदवादी विचारधारा को आगे ले जाने का आह्वान किया। श्री आनंद परिवार समिति के अध्यक्ष युवा नेता मंजीत पाल सिंह ने कहा कि आनंदपाल सिंह एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा थी। जो गरीब दलित शोषित और आंखों से दूर रहे व्यक्ति के लिए संघर्ष करता था। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि आनंदपाल के साथ हुई राजनीतिक साजिश का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। कार्यक्रम में रावणा राजपूत समाज के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला ने समाज को एक मंच पर आकर अपनी राजनीतिक ताकत दिखाने की बात कही। क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजसिंह शेखावत ने कहा कि वह निकट भविष्य में पूरे राजस्थान में जाकर राजनीतिक अलख जगायेंगे और दोनों ही पार्टियों को घर का रास्ता दिखाएंगे। जोधपुर विधायक मनीषा कंवर पंवार ने कहा कि आनंदपाल सिंह बिना किसी भेदभाव के सबके लिए सेवा का काम करने वाला व्यक्ति था। ओबीसी नेता दौलतराम पैंसिया ने कहा कि जिन क्षेत्रों से कार्यकर्ता आए हैं, उन्हें अपने क्षेत्रों में जाकर राजनीतिक अलख जगाकर आनंदवादी विचारधारा के लोगों को जिताना चाहिए। समिति के महासचिव नंदकिशोर स्वामी ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। योगिता आनंदपाल सिंह ने आगामी रणनीति की जानकारी दी। आसींद विधायक जबरमल सांखला ने सर्व समाज को आगामी चुनाव में ताकत दिखाने की बात कही तथा मंजीत पाल को विधानसभा में पहुंचाने का आह्वान किया। जीवन सिंह शेरपुर मध्य प्रदेश ने भाजपा एवं कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा ने आनंदपाल सिंह की हत्या करवाई, लेकिन कांग्रेस आज तक हत्यारों को सजा नहीं दिला पाई। इसलिए, दोनों ही पार्टियां एक दूसरे की पूरक है। कार्यक्रम में जोधपुर की एडवोकेट पूजा गहलोत अपने विचार व्यक्त किए। नरेंद्र सिंह कसुंबी, पृथ्वी सिंह जयपुर, डाबड़ा सरपंच ममता कंवर, रवि मेघवाल प्रदेश अध्यक्ष भीमसेना, संदीप सिंह चैनपुरा क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष अनिल तिरड़िया, रणवीर सिंह बिरलोका आदि ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में नागौर जिला भाजपा देहात अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ओडिंट, भाजपा प्रवक्ता राजेंद्र सिंह धोलिया, दलित नेता कालुराम गेनाणा, पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश बागडा सहित कई स्थानीय नेता मौजूद रहे।
11 हजार यूनिट से अधिक हुआ रक्तदान
रक्तदान शिविर में कुल 11683 युनिट रक्त संग्रह हुआ वहीं 22406 संकल्प पत्र भरवाए गए, जिसमें आनंदपाल ब्लड डोनर ड्रीम्स टीम की मुख्य भूमिका रही। कार्यक्रम में हजारों की संख्या लोग मौजूद रहे। मंच संचालन शंकर आकाश ने किया।