लाडनूं के प्रमुख समाजसेवी रामनिवास पटेल को किया सम्मानित, दिया चैनरूप बच्छराज नाहटा स्मृति सेवा सम्मान
लाडनूं। विजयादशमी पर दशहरा मेला समिति द्वारा यहां करंट बालाजी मंदिर के सामने हाईवे के पास स्थित दशहरा मेला मैदान में बुधवार की शाम को विशाल भव्य मेला आयोजित किया गया। यहां गत 47 वर्षो से लगातार दशहरा मेला की परम्परा बनी हुई है। मेले में इस बार 38 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया। साथ ही इस अवसर पर हनुमान ने सोने की लंका में आग लगा कर उसे जलाया तो पूरा मेला मैदान ‘जयश्री राम’ के नारों से गूंज उठा। इस अवसर पर राम, रावण आदि के वेश में पात्रों ने राम-रावण युद्ध के दृश्यों का सुन्दर जीवन्त प्रस्तुतिकरण किया। उसके पश्चात भगवान श्री राम बने पात्र ने अग्निबाण का संधान कर रावण का संहार किया।
समाजसेवी पटेल का किया सम्मान
इस अवसर पर रामस्नेही संत श्री धीरजराम महाराज के सान्निध्य में आयोजित दशहरा कार्यक्रम में समाजसेवा के लिए नगर के वरिष्ठ समाजसेवी रामनिवास पटेल को ‘स्व. चैनरूप बच्छराज नाहटा स्मृति सेवा सम्मान-2022’ प्रदान करके सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता रवि पटेल थे। विशिष्ट अतिथियों में विधायक प्रतिनिधि सुरजाराम भाकर, नगरपालिका के चैयरमैन रावत खां, परिवहन विभाग के संयुक्त आयुक्त नानूराम चोयल, कोटा तकनीकी विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार डाॅ. गुलाबनबी सिसोदिया, भाजपा जिलाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह ओड़िंट, सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्रसिंह धोलिया आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर समिति के सहसचिव नरपतसिंह गौड़ ने सन् 1976 से चल रहे दशहरा मेले के इतिहास पर प्रकाश डाला। मंत्री सुशील पीपलवा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया व कोषाध्यक्ष अभयनारायण शर्मा ने समिति का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर एसीजेएम डाॅ. विमल व्यास, सीआई राजेन्द्रसिंह कमाण्डो, शांति व अहिंसा विभाग की गांधी दर्शन समिति की सुमित्रा आर्य, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष हनुमानमल जागिड़, नगर पालिका के उपाध्यक्ष मुकेश खींची, लूणकरण शर्मा, अंजना शर्मा,
जोधपुर के अशोक भाटी व लीलादेवी भाटी तथा उमरावमल बाफना, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के संयुक्त निदेशक पंकज भटनागर आदि प्रमुखजन उपस्थित रहे।
इन सबका रहा व्यवस्था़ओं में सहयोग
समिति के अध्यक्ष ललित वर्मा, मंत्री सुशील पीपलवा, कोषाध्यक्ष अभयनारायण शर्मा, सहसचिव नरपतसिंह गौड़, पदमचन्द जैनाग्रवाल, चौथमल किल्ला, बाबूलाल भोजक, सुबोध आर्य, रमेशसिंह राठौड़, मनोज भटनागर, सीताराम टेलर, चांदकपूर सेठी, जयसिंह चौहान, निर्मल सोनी, शरद पीपलवा, श्यामसुन्दर अग्रवाल, नरेन्द्र भोजक आदि पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विभिन्न व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया। दशहरा मेला समिति के अध्यक्ष ललित वर्मा नेे अंत में आभार ज्ञापित किया।