सुजला जिला बनाओ आंदोलन में बागरेचा ने पेट पलानियां यात्रा निकाल जताया संकल्प
सुजला जिला बनाओ आंदोलन में बागरेचा ने पेट पलानियां यात्रा निकाल जताया संकल्प
लाडनूं (मो. मुश्ताक खां कायमखानी)। सुजानगढ, जसवंतगढ व लाडनूं को केन्द्र में रख कर नया सुजला जिला गठित किए जाने की मांग को लेकर पिछले 19 दिनों से सुजानगढ के गांधी चैक में अनिश्चितकालीन धरना जारी है। इसके साथ ही पिछले 6 दिनों से 51-51 घंटे की ‘सुजला जिला बनाओ भूख हड़ताल’ भी सुजानगढ़ के गांधी चैक सभा मंच पर की जा रही है। शुक्रवार को सायं विद्या प्रकाश बागरेचा ने ‘सुजला जिला बनाओ कनक दंडवत यात्रा’ निकाली। सुजला महासत्याग्रह के पुराने साथी विद्या प्रकाश बागरेचा ने अपने 55वें जन्मदिन को सुजला जिला आंदोलन को समर्पित करते हुए शास्त्री प्याऊ स्थित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री प्रतिमा से अपनी दंडवत यात्रा (पेट पलानिया यानि पेट के बल रेंगते हुए) शुरू करके मुख्य बाजार से होते हुए गांधी चैक पर महात्मा गांधी प्रतिमा पर पहुंचे और वहां आयोजित संकल्प सभा में भाग लिया। इस धरना आदि आंदोलन में सुजला जिला बनाओ संधर्ष समिति लाडनूं के संयोजक मो. मुश्ताक खान कायमखानी, दिनेश कुमार स्वामी, सुनील कुमार शर्मा, संदीप लाटा, साहिल, इस्लाम, गोविंद जोशी, सोहेल, श्रीराम भामा, दीन मोहम्मद भाटी, हीरा लाल सोनी, प्रेमसुख माली, अविनाश जी, एडवोकेट त्रिलोक मेघवाल, नरेंद्र गुजर, किशोर दास स्वामी, महबूब तेली, मंगतू खां लाडवाण लाडनूं आदि उपस्थित रहे।