मुस्लिम महासभा के युवाओं ने 100 से अधिक घरों में एक माह तक पहुंचाए राशन किट,
अब जरूरतमंद बच्चों को ईद पर दिए जाएंगे नए कपड़े और मिठाई
लाडनूं। यहां मुस्लिम महासभा के युवाओं द्वारा शहर के 100 से अधिक जरूरतमंद परिवारों को रमजान के पूरे एक माह का राशन किट व हर रोज रोजा-इफ्तार का सामान उनके घर पहंुचाने का काम किया जा रहा है। महासभा के अध्यक्ष मजीद लंगा ने बताया कि ईद के अवसर पर महासभा के इन युवाओं द्वारा सभी जरूरतमंद बच्चों को ईद के नए कपड़े व उनके घरों में ईद का राशन किट व मिठाई पहुंचाई जाएगी, ताकि किसी को भी त्योंहार पर कोई अभाव महसूस नहीं होने पाए। इस वितरण कार्य में महासभा के अध्यक्ष मजीद लंगा के अलावा मस्तान सौरगर,, मोंटी खान मौसिम, अज्जु लीलगर, तौफीक सोरगर, तौकीर भाटी, अमजद दिलेर, अमजद सिलावट, अरमान सोरगर, एउके राइन, दिलशाद मल्लान आदि युवा लगे हुए हैं। लंगा ने बताया कि उन्होंने अब तक 100 से ज्यादा घरों में राशन किट पहुंचाए हंै। यह राशन सप्लाई का कार्य पूरे एक महीने चलाया गया। अबइन सबके अलावा ईद के अवसर पर मुस्लिम महासभा यहां तेली रोड पर ‘शरबत-ए-मोहब्बत’ का प्रोग्राम रखा जाएगा, जो उनके वितरण कार्य्र का समापन होगा। मुस्लिम महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष इरफान खान कायमखानी ने बताया कि महासभा द्वारा पिछले पांच वर्षों से हर रमजान माह में इसी प्रकार अपने निजी खर्च से निकाल कर युवाओं द्वारा जरूरतमंदों को राशन किट पहुचाए जाते रहे हैं। साथ ही महासभा के युवा आवश्यकता होने पर यहां राजकीय चिकित्सालय व ब्लड बैंक में रक्तदान भी करते रहते हैं। इससे पूर्व कोरोना महामारी के समय में आॅक्सीजन की कमी के चलते महासभा ने प्रयास करके पूरे क्षेत्र में सभी आवश्यकता वाले मरीजों को आॅक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए थे।