लाडनूं में बच्चों ने बनाए ईद के आकर्षक ग्रीटिंग कार्ड और पोस्टर,
बचपन स्कूल में बच्चों ने ईद का महत्व जाना और खुशियां मनाई
लाडनूं। ईद-उल- फितर के त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए यहां बच्चों ने पोस्टर तैयार किए और ओनलाइन ग्रीटिंग कार्ड बना कर अपनी कला का प्रदर्शन किया।स्थानीय बचपन प्ले स्कूल में ईद का उत्सव मनाया गया और परस्पर गले मिल कर एक दूसरे को बधाई दी गई। स्कूल के प्रबंधक अशोक सिंघल ने बच्चों को ईद के महत्व के बारे में ऑनलाइन बताया। प्रधानाचार्या मानसी सिंघल ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी।
ईद के मौके पर स्कूल की ओर से कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए ग्रीटिंग कार्ड ऑनलाइन बनाने की एक्टिविटी कराई गई। बच्चों ने बहुत ही सुंदर और आकर्षक ग्रीटिंग कार्ड बनाएं। कक्षा नौ से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने ईद की मुबारकबाद देते हुए बड़े आकर्षक पोस्टर बनाए। सभी विद्यार्थियों ने एक दूसरे को कार्ड व पोस्टर के माध्यम से ही ईद की बधाई दी तथा सभी से अपील की कि वे घर पर ही रह कर सुरक्षित तरीके से ईद का त्यौहार मनाएं।