ईनाणा पंचायत जुटी है दीपावली पूर्व सार्वजनिक रोशनी दुरुस्तीकरण और विशेष सफाई अभियान में
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। निकटवर्ती ईनाणा ग्राम पंचायत द्वारा दीपावली पर्व पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। नेमाराम रोज ने बताया कि ग्राम पंचायत ईनाणा के सरपंच रूपाराम रोज व युवा समाजसेवी व भामाशाह रामलाल ईनाणिया द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ईनाणा व खेण मे दीपावली पर्व को देखते हुए विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। पन्द्रह महिला व पुरूष मज़दूरों द्वारा सफाई कार्य किया जा रहा हैं। ईनाणा में पिछले सप्ताह भर से सफ़ाई कार्य चल रहा है। खेण में यह बुधवार को शुरू किया गया। बुधवार को खेण में बारहपुरी बाबा चौक करणी चौक मुख्य रास्ते व नाले को साफ किया गया। जबकि गुरुवार व शुक्रवार को ईनाणियो का बास, गोगाजी चौक, सरकारी स्कूल, मेघवालों का बास, रावो का बास, खातियों का मौहल्ला आदि में सफाई कार्य करवाया जाएगा। सफाई में मुख्य रास्तों हर गली व नालियों की सफाई तथा मुख्य नाला की सफाई का कार्य शामिल है। रोज ने बताया कि पिछले दिनों ईनाणा में चार हाई मास्ट लाइटें रूपासर, खेल स्टेडियम ईनाणा, खेडाधणी बाबा मन्दिर व होली मगरा में लगाईं गई। जबकि, खेण में प्रस्तावित हैः आने वाले दिनों में जल्द लगवा दी जाएगी। पुरानी सभी हाई मास्क लाइटों व ईनाणा खेण मे प्रत्येक विद्युत पोल पर लगी एलईडी को मिस्त्री हडमान राम ईनाणिया खेण द्वारा ठीक किया जा रहा है तथा जहां आवश्यकता है, नई लाइटें भी लगवाई जा रही है। खेण में सफ़ाई का काम अगले दो दिनों तक जारी रहेगा। दीपावली से पहले लाइटों व साफ सफाई सम्बन्धी काम पूरा कर लिया जाएगा।