विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी के संविधानिक पद पर रहकर राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लेना गलत, प्रतिपक्ष नेता कटारिया के साथ मिलकर बनाएंगे रणनीति- डॉ. पूनिया
जयपुर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कहा है कि डॉ. सीपी जोशी वर्तमान में विधानसभा अध्यक्ष के संविधानिक पद पर है, ऐसे में वे किसी राजनीतिक गतिविधि में भाग नहीं ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में डॉ. जोशी का भाग लेना वैधानिकता के कई सवाल पैदा करता है।
भाजपा मुख्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में डॉ. पूनिया ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में विधानसभाध्यक्ष डॉ सीपी जोशी के शामिल होने के मुद्दे को लेकर कहा कि मैं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया से आग्रह करूंगा और हम सब लोग मिलकर इसका जो भी कानूनी और संविधानिक पक्ष होता है, वो लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि अब भाजापा कानून के जानकार लोगों से राय लेकर आगे अपनी रणनीति बनाकर काम करेगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके समर्थित विधायकों द्वारा दिए गए इस्तीफे के मामले को लेकर प्रतिपक्ष के नेता की अगुवाई में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी से मुलाकात की थी, उन्होंने हमें आश्वस्त किया था कि मैं इस पर राय ले रहा हूं और निर्णय करूंगा। लेकिन समय बीतता गया, कोई निर्णय नहीं हुआ है । उन्होंने कहा कि झुंझुनू की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में तय हुआ था कि जनाक्रोश यात्रा निकाली जाएगी।
उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम के लिए राजस्थान कोर कमेटी के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया था। लेकिन विभिन्न कार्य में व्यस्त होने के कारण कोई सदस्य उपस्थित नहीं हो सके हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी नहीं आ सकी है। यह बात भी सही है कि आज के कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं माथुर को भी बुलाया गया था लेकिन वे नहीं आ सके।