Ladnun ।लाडनूं क्षेत्र के जल स्रोतों का औचक निरीक्षण जिला कलेक्टर के आदेश पर किया गया। उपखंड अधिकारी अनिल कुमार गढ़वाल द्वारा हुसैनपुरा जाटावास, मिठड़ी, देवरा, तिलोटी, लछड़ी, ध्यावा, जेसलान, इंद्रपुरा, आसपुरा, रामपुरा आदि गांवों में स्थित जल स्रोतों को चेक किया गया। तहसीलदार डॉ सुरेंद्र भास्कर ने लेडी, रोडू, किशनपुरा, रिंगण, समना, रेवाड़ा का बास, रीडमलास, कुशलपुरा, गोदारा का बास, उदरासर, रायधना, कुसुंबी आदि गांवों के पानी को सप्लाई के लिए बने पंप हाउस और कुवों का निरीक्षण किया गया। विभागीय कार्मिकों को पानी की सप्लाई सुचारू बनाए रखने के लिए निर्देश प्रदान किए गए। मौका निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर इन पंप हाउस पर निजी कंपनी के कार्मिक नदारद मिलें। गांव वालों से मिलकर पानी की समस्या के बारे में विचार विमर्श किया।