लाडनूं सीआई ने अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण व कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाए ठोस कदम,
शहर भर में हो रही है थानाधिकारी की कार्यशैली की सराहना
लाडनूं। शहर की कानून-व्यवस्था को चाकचौबंद बनाने के लिए स्थानीय पुलिस थानाधिकारी शम्भुसिंह के नेतृत्व में लगातार जुटी हुई है। पुलिस द्वारा रात्रिगश्त लगा कर रात के समय आवारागर्दी करने वालों, अनेक स्थानों पर झुंड बना कर बैठने वालों, अर्द्धरात्रि तक खुली रहने वाली दुकानों आदि को पाबंद करके आपराधिक गतिविधियों को पनपने से रोका है। हाईवे के होटलों के देर रात तक खुली रखे जाने को प्रतिबंधित बनाने का सराहनीय प्रयास भी किया है। इससे शराब पीने व बाईक लेकर घूमने वालों पर भी काबू पाया जा सका है। इसी प्रकार 7 व 8 अगस्त के दरमियानी रात को पुलिस ने रात्रि करीब सवा एक बजे देखा कि रेलवे ओवरब्रिज के नीचे की तरफ एक जगह करीब 15-20 लोग झुंड बना कर बैठे थे। तब पुलिस वाहन वहां आए तो वे भाग कर तितर-बितर हो गए। वहां मौजूद लोगों को पुलिस ने समझाईश करके देर रात बाहर नहीं रहने और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को रात 11 बजे बाद खुला नहीं रखने के लिए चेताया। इसके बाद तेली रोड पर भी रात को सवा-डेढ बजे तक खुली दुकानों और सड़क पर ग्रुप बना कर बैठे लोगों को समझा कर वहां से हटाया तथा आधी रात तक खुली दुकानों को भी रात 11 बजे तक बंद कर दिए जाने के लिए पाबंद किया। उनके इन प्रयासों की शहर भर में अच्छी चर्चा है और लोग सीआई शम्भुसिंह की कार्यशैली की खुल कर सराहना कर रहे हैं। उन्होंने यहां कानून-व्यवस्था बनाए रखने व अवैध गतिविधियों के संचालन पर नियंत्रण कायम करने में सफलता प्राप्त की है। इसी तरह उन्होंने पिछले दिनों बस स्टेंड पर ऑटो-रिक्शाओं के पार्किंग, बसों के बेतरतीब खड़े होने, उनके द्वारा रवानगी के समय की अनदेखी, ठेला व रेहड़ी वालों को मार्ग पर आगे आकर अव्यवस्था फैलाने आदि को नियंत्रित करके उन्हें सुव्यवस्थित करने का काम करके यातायात व्यवस्था में भी व्यापक सुधार किया, जिसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है।