देशप्रेम और सांस्कृतिक सुरक्षा का संदेश देते हैं हमारे पर्व- लाछड़ी,
स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन के पोस्टर का विमोचन
लाडनूं। सीमा सड़क संगठन के उपमहानिदेशक व समाजसेवी आशुसिंह लाछड़ी ने कहा है कि देशवासियों के लिए आजादी के पल महान परिवर्तनकारी थे। उन अविस्मरणीय पलों की याद ही व्यक्ति में देशप्रेम को जागृत करती है। स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व जन-जन के लिए हमेशा प्रेरक रहेगा। उन्होंने बताया कि इसके लगभग साथ-साथ ही आने वाला रक्षाबंधन का त्यौंहार इस देश की संस्कृति की सुरक्षा का संकल्प दिलवाता है। समस्त नागरिकों को उन्होंने स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की बधाई के साथ इन पर्वों को समारोह पूर्वक मनाने की अपील की। उन्होंने अपने साथियों के साथ उप महानिदेशक आशु सिंह लाछडी ने पोस्टर का विमोचन भी किया। इस अवसर पर राजपूत युवा मोर्चा के अध्यक्ष दशरथ सिंह बरड़वा, विश्वदीप सिंह तोमर , अशेष दीप सिंह, युवराज सिंह, संदीप, प्रमोद आदि उपस्थित रहे।