त्यौंहारों के मध्यनजर कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए सभी क्षेत्रों में कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त,
लाडनूं, निम्बी जोधां, मीठड़ी सहित सभी क्षेत्रों की जिम्मेदारियां सौंपी
डीडवाना (kalamkala.in)। आगामी दिनों में त्योहारों के मध्यनजर जिला मजिस्ट्रेट डॉ. महेंद्र खड़गावत ने आदेश जारी कर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये हैं।जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश अनुसार अक्टूबर माह में दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाईदूज तथा अन्य पर्वों तथा आयोजित होने वाले मेलों/रैली/ जुलूस या अन्य समारोह के दृष्टिगत जिले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 17(2) के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए संबंधित उपखंड अधिकारियों, तहसीलदार व नायब तहसीलदार को उनके क्षेत्र के लिये कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को सौंपी जिम्मेदारियां
जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार उपखंड मजिस्ट्रेट डीडवाना को नगर परिषद क्षेत्र डीडवाना के लिए, तहसीलदार डीडवाना को तहसील क्षेत्र डीडवाना के लिए, तहसीलदार मौलासर को तहसील क्षेत्र मौलासर के लिए, तहसीलदार छोटी खाटू को तहसील क्षेत्र छोटी खाटू के लिए, नायब तहसीलदार दीनदारपुरा को उप तहसील दीनदारपुरा के लिए, उपखंड मजिस्ट्रेट लाडनूं को नगर पालिका क्षेत्र लाडनूं के लिए, नायब तहसीलदार निम्बी जोधां को उप तहसील निम्बी जोधा के लिए, नायब तहसीलदार मीठड़ी को तहसील क्षेत्र मीठड़ी के लिए, उपखंड मजिस्ट्रेट कुचामन सिटी को नगर परिषद क्षेत्र कुचामन सिटी के लिए, तहसीलदार कुचामन सिटी को तहसील क्षेत्र कुचामन के लिए, नायब तहसीलदार चितावा को उप तहसील चितावा के लिए, उपखंड मजिस्ट्रेट मकराना को नगर परिषद क्षेत्र मकराना के लिए, तहसीलदार मकराना को तहसील क्षेत्र मकराना के लिए, नायब तहसीलदार गच्छीपुरा को उपतहसील क्षेत्र गच्छीपुरा के लिए, नायब तहसीलदार बूड़सू को उप तहसील क्षेत्र बूड़सू के लिए, उपखंड मजिस्ट्रेट परबतसर को नगर पालिका क्षेत्र परबतसर के लिए, तहसीलदार परबतसर को तहसील क्षेत्र परबतसर के लिए, नायब तहसीलदार पीलवा को उप तहसील क्षेत्र पीलवा के लिए, नायब तहसीलदार भकरी को उप तहसील क्षेत्र भकरी के लिए, नायब तहसीलदार बडू को उप तहसील क्षेत्र बडू के लिए, उपखंड मजिस्ट्रेट नावां को नगर पालिका क्षेत्र नावां के लिए, तहसीलदार नावां को तहसील क्षेत्र नावां के लिए, नायब तहसीलदार मारोठ को उप तहसील मारोठ के लिए, नायब तहसीलदार लूणवा को उप तहसील लूणवा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।






