लाडनूं की वरिष्ठ महिला पत्रकार सुमित्रा आर्य का उपखंड प्रशासन ने किया सम्मान,
पहली बार लाडनूं में उपखंड स्तरीय समारोह में दो महिला पत्रकारों का एक साथ सम्मान
लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय डा. गुहराय स्टेडियम में एसडीएम मिथलेश कुमार की अध्यक्षता व विधायक मुकेश भाकर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित उपखंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशिष्ट प्रतिभाओं और उत्कृष्ट कार्यों के लिए किए गए सम्मान कार्यक्रम में क्षेत्र की दो महिला पत्रकारों का सम्मान भी पहली बार किया गया। इनमें वरिष्ठ पत्रकार के रूप में सुमित्रा आर्य को सम्मानित किया गया। साथ ही कैरियर मंत्र समाचार पत्र की उप सम्पादक सुनीता वर्मा का सम्मान भी किया गया। सुमित्रा आर्य का सम्मान उनकी विगत 30 सालों से लगातार पत्रकारिता को ध्यान में रख कर किया गया। समारोह के उद्घोषक जीवन बगड़िया ने उनका परिचय प्रस्तुत करते हुए उनकी पत्रकारिता यात्रा के बारे में बताया, जिसमें ‘वेद भास्कर’, ‘सैनी घोष’ पत्र-पत्रिकाओं में सम्पादन और ‘जी-राजस्थान’ टीवी चैनल में संवाददाता रही और सन् 2003 से ‘कलम कला’ समाचार पत्र का प्रकाशन, ‘कलम कला’ न्यूज पोर्टल का संचालन और पब्लिशिंग हाउस का संचालन की जानकारी दी और उनके सामाजिक सेवा कार्यों, प्रशासन के सहयोगी की भूमिका निभाने के बारे में भी बताया। उनका प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान कर उपखंड अधिकारी मिथलेश कुमार, पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल, तहसीलदार गौरव पूनियां, पालिकाध्यक्ष रावत खां, उपाध्यक्ष मुकेश खींची, अधिशाषी अधिकारी जितेंद्र कुमार मीणा व नोडल स्कूल जौहरी स्कूल प्रिंसिपल सुमन कपूर ने किया। गौरतलब है कि सुमित्रा आर्य अखिल भारतीय पत्रकार संघ (रजिस्टर्ड) की प्रदेश उपाध्यक्ष हैं, वे नागौर जिला पत्रकार संघ (पंजीकृत) की जिला उपाध्यक्ष और इंडियन फैडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट तथा अन्य कई पत्रकार संगठनों से निरन्तर जुड़ी रही है। विभिन्न सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दल भाजपा में पदाधिकारी रहने के साथ राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड, जिला सतर्कता समिति, जिला स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम समिति, दिशा कमेटी, जिला स्तरीय पुलिस समुदाय समन्वय समिति आदि अनेक राजकीय कमेटियों में सदस्य के रूप में बरसों तक सक्रिय रहीं हैं। वे नगर पालिका लाडनूं में लगातार पार्षद जीत कर जन प्रतिनिधि के रूप में भी श्रेष्ठ कार्य के लिए पहचानी जाती है। वर्तमान में वे वार्ड सं. 25 से पार्षद हैं। उन्हें सम्मानित किए जाने के इस अवसर पर बड़ी संख्या में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण, विद्यार्थी, सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में नागरिक गण मौजूद रहे।