दूरस्थ एवं आॅनलाईन शिक्षा में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अगस्त
लाडनूं (kalmkala.in)। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के दूरस्थ एवं आॅनलाईन शिक्षा केन्द्र में विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर एवं प्रमाणपत्र पाठ्यक्रमों में प्रवेश जारी है। इनके माध्यम से कोई भी व्यक्ति कहीं भी कार्यरत रहते हुए अथवा घर बैठे पढाई कर सकता है और डिग्री प्राप्त कर सकता है। इसके लिए प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई है। कुलसचिव राजेश मौजा ने बताया कि स्नातकोत्तर (द्विवर्षीय एम.ए.) के लिए जैन विद्या एवं तुलनात्मक धर्म व दर्शन, हिंदी, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, अहिंसा एवं शांति, संस्कृत तथा योग एवं जीवन विज्ञान विषयों में करने के विकल्प उपलब्ध हैं। स्नातक (बी.ए.) के लिए ऐच्छिक विषयों में आगम विद्या और प्राकृत साहित्य, जीवन विज्ञान-प्रेक्षाध्यान एवं योग, हिन्दी साहित्य, इतिहास, संस्कृत, अहिंसा एवं शांति, राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी साहित्य विषयों के विकल्प उपलब्ध हैं। छह माह के प्रमाण पत्र पाठ्यक्रमों में योग एवं प्रेक्षाध्यान, ज्योतिष, जैन धर्म और दर्शन, जैन आर्ट एवं एस्थेटिक्स, ह्यूमेन राईट्स, प्राकृत तथा अहिंसा प्रशिक्षण विषयों के विकल्प मौजूद हैं।






