गोसेविका चुकादेवी से गोमाता की सेवा करने की सीख लेवें- महंत रामनिवासदास
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। पो धाम के महंत सन्तश्री रामनिवासदास महाराज ने ढाढ़रिया कला में शतायु गोसेविका स्व. चुकादेवी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, ‘गोमाता में करोड़ांे देवी-देवताओं का वास है, आज के समय में सबसे बड़ा पुण्य गोमाता की सेवा है। गोमाता की सेवा के प्रति लोगों का रूझान कम हो रहा है, और गौ माता सड़कों पर घूमती नजर आ रही है, इसी कारण यह आवश्यक हो गया है कि प्रत्येक घर में एक गो माता का निवास बना दिया जाए।’ इससे पूर्व महाराज के आगमन पर महिलाओं ने बधावा के गीत गाए। समाजसेवी जोगीराम भाम्बू की माताजी शतायु स्व. चुकादेवी ने अपने जीवन मे हर समय गांयो की सेवा की थी। वे सम्पूर्ण अपने जीवनकाल मे 10 से लेकर 20 तक गांयें अपने घर मे रखती थी और उनकी नियमित सेवा करती थी। मूंडवा ब्लॉक सरपंच संघ के मीडिया प्रभारी दिनेश भाम्बू, बछवारी सरपंच प्रतिनिधि रामप्रकाश पांडर, शीलगांव के नारायण फिड़ौदा, खजवाणा के रामनिवास जाखड़, रामकैलाश भाम्बू सहित कई जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।