चलो दिवाली के बहाने ही सही लंबे समय से लाडनूं के सरकारी अस्पताल में खराब पड़ी हाईमास्क लाइट को नगरपालिका ने सही किया।
लाडनूं। kalamkala.in कई दिनों से बंद पड़ी सरकारी अस्पताल की हाई मास्क टावर की लाईटो का मेंटीनेंस का कार्य नगरपालिका के अंडर आता है । लेकिन नगरपालिका की उदासीनता के चलते लंबे समय से सरकारी अस्पताल में हाई मास्क लाइट खराब पड़ी थी जो शुक्रवार को नगरपालिका टीम ने दीपावली त्योहार को लेकर चल रहे मेंटिनेंस कार्य के दोहरान रिपेयर किया गया।
इस लाइट के खराब होने से लंबे समय से रात्रि के समय मरीजो को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी। अब इसे रिपेयर कर चालू कर दिया गया है।