लाडनूं क्षेत्र के किसानों को फसल बीमा योजना के क्लेम की मांग उठी, किसान नेता भागीरथ यादव ने क्रोप-कटिंग सही करवाने की मांग उठाई, कहा- रिलारयंस कम्पनी 1000 करोड़ बटोरती है किसानों से पर मुआवजा नहीं देती
लाडनूं क्षेत्र के किसानों को फसल बीमा योजना के क्लेम की मांग उठी,
किसान नेता भागीरथ यादव ने क्रोप-कटिंग सही करवाने की मांग उठाई, कहा- रिलारयंस कम्पनी 1000 करोड़ बटोरती है किसानों से पर मुआवजा नहीं देती
लाडनूं। अखिल संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक यहां किसान छात्रावास में हुई जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा व किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष भागीरथ यादव ने कहा है कि लाडनूं क्षेत्र मे ंनागोर जिले में खरीफ की फसल का नुकसान हुआ है, जिसमंे बाजरा, मूंग, मोठ, ग्वार में नुकसान हुआ है, जिसकी क्रोप-कटिंग की जानी चाहिए। यादव ने कहा कि खरीफ की फसल प्रीमियम 500 से 600 करोड़ रिलायन्स कम्पनी को जाता है और इतना ही रबी की फसल का यानि कुल 1000 करोड़ रिलायंस कम्पनी को जाता है, लेकिन किसानों के क्लंेम के नाम पर कुछ भी नहीं मिलता है। पटवारी व अधिकारी क्रोप-कटिंग सही नहीं करते, इसके कारण किसाने को मुआवना नहीं मिल पाता है। विधायक जनप्रतिनिधियों का दायित्व है कि वे सही क्रोप-कटिंग करवाएं। राजस्थान में नागौर जिले में खरीफ की सबसे अधिक बुआई होती है। यह किसानों का जिला है, फिर भी सही क्रोप कटिंग नहीं करने से किसानों को उनकी फसलों का मुआवजा भी नहीं मिलता। इस बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के पन्नाराम भामू, किसान सभा के तहसील अध्यक्ष दुर्गाराम खीचड़, मदनलाल बेरा, भंवर लाल ढाका, जगदीश पोटलिया, गजानन्द स्वामी, मांगूराम सारण, प्रह्लाद सारण, रूपाराम गोरा व अन्य प्रतिनिधि उपस्थिति थे।