जरूरतमंद परिवारों को रमजान के एक महिने की राशन सामग्री और रोजा-इफ्तार की सामग्री पहुंचा रहे हैं युवा,
हर साल की तरह इस साल भी मुस्लिम महासभा के युवाओं की विशेष मुहिम जारी
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। हर साल की तरह इस साल भी रमजान के महिने में जरूरतमंद रोजेदार लोगों को पूरे एक-एक महिने का राशन व इफ्तार का सामान उन्हें घर बैठे पहुंचाने का काम स्थानीय मुस्लिम महासभा द्वारा किया जाना प्रारम्भ किया गया है। महासभा के युवाओं ने ऐसे घरों को चिह्नित किया है, जिनमें कमाने वाला कोई ना हो या वे खानाबदोश व राहगीर लोग हों। उन सबके लिए इनके द्वारा उनके द्वार तक इफ्तारी के साथ एक महीने का राशन किट भी पहुंचाया जा रहा है । महासभा के मजीद लंगा ने बताया कि मुस्लिम महासभा के युवा हर साल रमजान की खुशियों को परस्पर बांटने के लिए यह मुहिम संचालित करते हैं और जरूरतमंद परिवारों को राशन व इफ्तार का सभी सामान पहुंचाया जाता है। महासभा से जुड़े इन सेवाभावी युवाओं में इरफान कायमखानी, मस्तान सोरगर, आसिफ गोरी सेठी, अल्फाज सोरगर, अयान गोरी, सेकु गोरी, सोनू बल्खी, अमजद सिलावट, शाहिद राठौड़, सोयब गोरी, सलीम राईन, तौकीर भाटी, शाहिद भाटी सुजानगढ, आतिफ गोरी, अरमान ढाका, तौफीक सोरगर आदि शामिल हैं, जो सुबह से ही इनके लिए किट तैयार करने के काम में लग जाते है और शाम को इफ्तार से पहले डोर-टू-डोर इफ्तार का सामान पहुंचा रहे हैं।