माधव कोलेज में पीएम का लाईव प्रसारण 25 जनवरी को,
नवमतदाता अभियान को लेकर हुई बैठक आयोजित
लाडनूं (kalamkala.in)। हाईवे स्थित स्थानीय भाजपा कार्यालय में नवमतदाता अभियान को लेकर एक बैठक युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गिरिराज पारीक की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में पारीक ने बताया कि 25 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर के नवमतदाताओ को लाइव प्रसारण के माध्यम से संबोधित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ व्यवस्था को लेकर उन्होंने चर्चा की। बैठक में भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष चेतन भोजक ने बताया कि माधव कॉलेज प्रांगण में भाजपा नागौर देहात जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ओड़ींट की अध्यक्षता में एलईडी लगाकर पीएम के सम्बोधन का लाइव प्रसारण सामुहिक रूप से देखा जाएगा। इस दौरान नवमतदाता अभियान के नागौर देहात के प्रभारी आदित्य पुजारी सालासर ने बताया कि जिले भर में युवा मोर्चा के द्वारा 18 हजार रजिस्ट्रेशन नवमतदाता के कर दिए गए है। आगामी दिनों में भी नवमतदाताओ को पार्टी से जोड़ने का अभियान चलेगा। बैठक में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गिरिराज पारीक, जिला जिला प्रभारी आदित्य पुजारी, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, लाडनूं युवा मोर्चा अध्यक्ष चेतन भोजक, उपाध्यक्ष मनीष चौधरी, रुबल बड़जात्या आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।