लाडनूं में प्रस्तावित बस स्टेंड के विरोध में पुराने बस स्टेंड के विस्तार की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
लाडनूं। स्थानीय सोशियल अवैरनेस ग्रुप ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम से एक ज्ञापन यहां उपखंड अधिकारी को देकर लाडनूं के नवस्वीकृत बस स्टेण्ड के भूमि आवंटन को निरस्त करवाकर पुराने स्थान पर ही स्थित बस स्टेण्ड का विस्तार करवाने की मांग की है। ग्रुप के अध्यक्ष मो. ईमरान खान ने ज्ञापन में लिखा है कि राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा पत्र में लाडनूं नगरपालिका क्षेत्र में नवीन बस स्टेण्ड बनाये जाने हेतु राशि स्वीकृत की गयी थी। हाल ही में नगरपालिका ने इस सम्बंध में डीडवाना पुलिया के पास खाली पड़ी सरकारी जमीन में बस स्टेण्ड बनाये जाने के लिए भूमि आवंटित की जाकर उसका पट्टा बनाया गया है। यह स्थान वर्तमान लाडनूं शहर की बसावट के अनुसार उचित स्थान नही है। इस स्थान पर बस स्टेण्ड बनाये जाने से शहरवासियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा। प्रस्तावित बस स्टेंड का यह स्थान चांददड़ा शहरिया बास से करीबन 7 किमी., आदर्श स्कूल से 8 किमी, शिवमंदिर से 7 किमी. जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय से 6 किमी. व जैन विश्वभारती मेडिकल कॉलेज से 7 किमी., जावा बास भट्टा कॉलोनी से 6 कि.मी., बड़ा बास मगरा बास से करीबन 4 किमी. दूर स्थित है। यह सब्जी मण्डी सदर बाजार से भी 5 कि.मी. की दूरी पर है। यहां बस स्टेण्ड बनाये जाने से शहर के व्यापारियों को व्यावसायिक भी नुकसान होगा एवं रात्रि के समय यात्रा करने वाले यात्रियों में भय बना रहेगा। अकेली औरत व लड़कियों का रात्रि में व दिन में सफर करना मुश्किल होगा। वृद्धजन व बीमार यात्रियों के लिये उनके स्वास्थ्य के विपरीत रहेगा। इससे शहरवासियों पर अतिरिक्त ओटो टेम्पो के किराये का अनावश्यक भार भी पड़ेगा। इस तरह से यह आवंटित स्थान किसी भी दृष्टि से शहरवासियों के लिये बस स्टेण्ड बनाये जाने के लिये उचित स्थान नही है। इसके विपरीत वर्तमान बस स्टेण्ड का सुधार करवाकर उसका विस्तार किया जा सकता है व नवीनीकरण कर उक्त स्थान पर ही बस स्टेण्ड के लिये नवीन स्टेण्ड व अन्य सुविधाएं सृजित की जा सकती है। इसे प्रस्तावित नए बस स्टेण्ड को लेकर शहरवासियों व अन्य आम नागरिको में भारी रोष है। यदि इस आवंटित स्थान के आदेश को निरस्त नहीं किया जाता है, तो शहर में भारी जन आन्दोलन होने की सम्भावना है। ज्ञापन की प्रतियां नगरीय विकास मंत्री, परिवहन मंत्री, विधायक मुकेश भाकर, निदेशक व उपनिदेशक क्षेत्रीय स्वायत्त शासन विभाग, जिला कलक्टर एवं अधिशाषी अधिकारी व अध्यक्ष नगरपालिका लाडनू को दी गई है।
