जीवन में पुरुषार्थ के बल पर आगे बढें- प्रो. दूगड़,
लाडनूं में नूतन वर्ष अभिनंदन समारोह आयोजित
लाडनूं। जैन विश्वभारती संस्थान में नूतन वर्ष अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। सेमिनार हाॅल में आयोजित समारोह में पर कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ ने कहा कि नये वर्ष पर सभी को प्रगति के लिए सहगमन का संकल्प ग्रहण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी दर्शनों में सहगमन का बहुत महत्त्व है। सभी को साथ लेकर प्रगति के सोपान तक पहुंचना ही सहगमन है। प्रो दूगड ने कहा कि संस्थान के प्रत्येक सदस्य को कार्य संस्कृति को बढावा देने, जीवन में शिष्टाचार का विकास करने व नये उत्साह के साथ कार्य में जुट जाने का संकल्प ग्रहण करना चाहिए। इस वर्ष हमें प्रतिज्ञा लेनी है कि हम अपने सभी कामों और जिम्मेदारियों को अधिक प्राथमिकता से करेगें। अपने समय का बेहतर उपयोग कर कुछ सार्थक करने की कोशिश करेगें। प्रतिदिन कोई न कोई एक नई चीज जरूर सीखने का प्रयास करेगें। उन्होंने कहा इस प्रतिज्ञा से से हमारे जिज्ञासा और ज्ञान में अधिक रुचि हो पायेगी। प्रो. दूगड ने जीवन में पुरुषार्थ के बल पर आगे बढने का आह्वान किया। इस दूरस्थ शिक्षा निदेशक प्रो. आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि नये वर्ष में नई उर्जा, नई चेतना, उमंग एवं उत्साह के साथ हमें आगे बढना चाहिए। प्रो. दामोदर शास्त्री, प्रो. जिनेन्द्र जैन, राकेश कुमार जैन, डाॅ. प्रद्युम्नसिंह शेखावत, डाॅ. रविन्द्र सिंह राठौड, सहायक रजिस्ट्रार दीपाराज खोजा सहित संस्थान के सभी सदस्य उपस्थित रहे।