जिला स्तरीय कला उत्सव में द्वितीय रही मूंडवा की गुड्डी और संगीता,
द्विआयामी दृश्य कला एवं लोक परम्परा गायन में बनाया स्थान
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। समग्र शिक्षा अभियान के तहत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जायल में आयोजित जिला स्तरीय कला उत्सव 2022 में स्थानीय सेठ रामचंद्र रामनिवास सारडा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 12 की गुड्डी ईनाणियां ने द्विआयामी दृश्य कला और संगीता मेघवाल कक्षा 12 ने लोक परंपरा गायन कला में द्वितीय स्थान प्राप्त कर मूंडवा का नाम रोशन किया है।प्रधानाचार्य भंवरलाल जाट ने बताया कि बेटियों को अवसर दिया जाए, तो समाज की कायापलट कर सकती हैं। दल प्रभारी निरमा चौधरी और रजनी कस्वां ने प्रतिभाओं को बधाई दी।