आमजन और व्यापारी वर्ग सफाई कार्य में सहयोगी बनें- जाट
मूण्डवा नगर पालिका क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया गया
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगरीय निकाय क्षेत्रो में विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था करवाने के तहत नगर पालिका मूण्डवा द्वारा शुक्रवार को शहर के मुख्य मार्गो व चौराहों पर विशेष सफाई की गई। कार्यवाहक जमादार सुन्दरदास की देखरेख में इस अभियान में शहर में विशेष सफाई में सभी मुख्य मार्ग, बाजार, स्टेशन एवं अन्य धार्मिक स्थलों को साफ किया गया गया। अधिशाषी अधिकारी पीएल जाट ने बताया कि इस अभियान में आमजन को भी भागीदार बनना चाहिए। पालिका के निर्धारित कचरा संग्रहण वाहन में ही सबको कचरा डालकर सफाई में सहयोग करना चाहिए। खुले स्थान पर जो भी कचरा डाले, उससे सफाई व्यवस्था में बाधा पैदा होती है। उन्होंने व्यापार मण्डल के समस्त व्यापारियों से भी इस अभियान के तहत कार्य में भागीदार बनने का आह्वान किया।