लाडनूं में नगर पालिका व पुलिस ने दबिश देकर चायनीज मांझा जब्त किया, एक जना कटने से घायल हुआ
लाडनूं (रिपोर्टर अबू बकर बल्खी)। नगरपालिका प्रशासन व पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बाजार में पतंग की दुकानों पर दबिश देकर बडी मात्रा में चाईनीज मांझा जब्त किया है। जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर के आदेशानुसार नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी तौफीक अहमद के निर्देश पर दो टीमों का गठन किया जाकर लाडनूं के स्टेशन रोड़, सदर बाजार, बड़ा बास, जावा बास, कपड़ा बाजार, सब्जी मंडी व बस स्टैंड सहित अनेक पतंग की दुकानों पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में चाईनीज मांझे की चरखियां बरामद की है।
इस दौरान सूचना मिलते ही बाजार से अनेक दुकानदार अपनी दुकाने बंद कर रफूचक्कर हो गए। जिसके चलते इस कार्रवाई में खलल पड़ गया। गौरतलब है कि रविवार को ही लाडनूं के जावा बास में एक जना मांझे की डोर से कट कर घायल हो गया, जिसका उपचार यहां राजकीय चिकित्सालय में किया गया।