’मंदिर स्वच्छता अभियान’ के तहत महिला मोर्चा की बहिनों ने श्रमदान कर की मंदिरों की सफाई,
भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष डा. रजनी गावड़िया के नेतृत्व में 22 जनवरी तक चलेगा अभियान
कुचामन सिटी (kalamkala.in)। अयोध्या में रामलला प्राणप्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 14 से 22 जनवरी तक अयोध्या में प्रभु श्रीराम प्रतिमा की स्थापना होने तक अपने नजदीक के सभी देवस्थलों और तीर्थस्थलों पर श्रमदान कर उन्हें स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करने और इस पुनीत कार्य में सहभागी बनने की प्रेरणा के साथ इस उत्सव को महोत्सव मान कर भाजपा महिला मोर्चा द्वारा ‘मंदिर स्वच्छता अभियान’ चलाया जा रहा है। इसके तहत दो दिनों में डूंगरी बालाजी मंदिर एवं अल्लू बापजी मन्दिर, गांव जसराना में महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष डा. रजनी गावड़िया के नेतृत्व में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता बहिनों ने हिन्दू समाज की अन्य महिलाओं के साथ मिल कर साफ-सफाई में हिस्सा लेकर श्रमदान किया। इसके तहत 14 जनवरी को प्रातः 7.00 बजे ही डूंगरी बालाजी मंदिर परिसर में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष डा. रजनी गावड़िया के नेतृत्व में ‘स्वच्छता-पखवाड़ा’ का शुभारम्भ किया गया। इसमें डा. गावड़िया के साथ मोर्चा की कार्यकर्ता बहिनों एवं सर्व हिंदू समाज की महिलाओं ने श्रमदान करके साफ-सफाई में अपना सहयोग प्रदान किया। 15 जनवरी को प्रातः 7.00 बजे से अभियान को आगे बढाते हुए अल्लू बापजी मन्दिर, गांव जसराना मंदिर की स्वच्छता में अपना योगदान दिया गया।