स्वास्थ्य व पर्यावरण के लिए पौधारोपण अवश्य करें- डा. राठौड़,
निःशुल्क विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान लगाए पौधे, किया सम्मान
लाडनूं। ‘स्वस्थ्य लाडनूं’ के ध्येय को लेकर चल रहे डा. बीएस राठौड़ आर्गेनाईजेशन द्वारा डॉ. भगवान सिंह राठौड़ के जन्मदिवस पर यहां विमल विद्या विहार विद्यालय के परिसर में पौधारोपण किया गया। आर्गेनाईजेशन की डॉ. ज्योत्सना राठौड़ ने इस अवसर पर प्रकृति के संरक्षण का संदेश देते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनका संरक्षण करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने स्वास्थ्य के लिए भी हरीतिमा और वृक्षों के महत्व को बताया। विद्यालय के सह संयोजक प्रवीण बरडिया ने कहा कि प्रदूषण से बचने और प्रकृति की सुंदरता को बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए। प्राचार्या रचना बालानी ने आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ. चंचल पाल, डॉ. पलक ठाकुर, डॉ. धर्मेंद्र ढिल्लों, डॉ. गुलशन, डॉ. मानस, डॉ. शुभम्, डॉ. रमन, मधु राठौड़, शकुंतला पांडेय, अनीता क्षेत्रपाल, अभिलाषा राठौड़ तथा विद्यालय परिवार मौजूद रहा।
डा. ज्योत्सना राठौड़ का सम्मान
डा. बीएस राठौड़ की स्मृति में यहां बीएस राठौड़ आर्गेनाईजेशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर में अत्याधुनिक मशीनों से लोगों की जांच की गई। डा. राठौड़ के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित इस शिविर में दी जा रही सेवाओं के लिए भाजपा महिला मोर्चा की ओर से डा. ज्योत्सना राठौड़ का सम्मान किया गया। मोर्चा की अध्यक्ष पार्षद रेणु कोचर ने यहां जैन विश्व भारती स्थिित जीवन विज्ञान भवन में उन्हें शाॅल ओढज्ञया और माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उनके साथ इंदु जैन, अनिता चोरडिया, धनीदेवी, मोहिनी और चिकित्सकीय टीम की सदस्याएं मौजूद रही।