खांडलविप्र महासभा शिक्षण फंड ट्रस्ट के राष्टीय अध्यक्ष का लाडनूं में स्वागत
लाडनूं। स्थानीय खांडल विप्र भवन में आयोजित खांडल समाज की बैठक में अखिल भारतवर्षीय श्री खांडलविप्र महासभा शिक्षण फंड ट्रस्ट के राष्टीय अध्यक्ष राधाकृष्ण रिणवा का स्वागत किया गया। वे अपने एकदिवसीय दौरे में यहां लाडनूं आए थे। बैठक में राष्टीय अध्यक्ष रिणवा ने शिक्षण फंड ट्रस्ट के इतिहास, उद्देश्य और योजनाओं आदि के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर द्वारका प्रसाद काछवाल द्वारा ट्रस्ट में आर्थिक योगदान देने का आश्वासन देने की जानकारी भी उन्होंने दी। साथ ही उन्होंने यहां के अन्य खांडल बंधुओं से भी जरूरतमंद खांडल विद्यार्थियों की सहायतार्थ निर्मित इस फंड में मुक्तहस्त से आर्थिक योगदान करने की अपील की तथा कहा कि खांडल समाज का एक भी बच्चा अर्थाभाव के कारण शिक्षा अधूरी न छोड़ पाए, इसका पूरा ध्यान रखना होगा। बैठक के प्रारम्भ में अध्यक्ष सुशील कुमार पीपलवा, कोषाध्यक्ष कैलाश चंद माटोलिया व भंवरलाल नवहाल ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। भागचंद बनसिया, सुभाष चंद नवहाल, नवरतन मल नवहाल, रामरतन नवहाल व काली प्रसाद चोटिया ने उन्हें शाल ओढा कर सम्मान प्रदान किया। रिणवा इससे पूर्व यहां लूणकरण पीपलवा, राकेश, दीपक रिणवा, भंवरलाल नवहाल, द्वारका प्रसाद काछवाल से भी मिलने पहुंचे थे। बैठक में मदनलाल चोटिया, राकेश कुमार भाटीवाड़ा, महेश कुमार लढ़ानियां, दीपक कुमार रिणवा आदि उपस्थित रहे। बैइक का संचालन काली प्रसाद चोटिया ने किया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन सुशील कुमार पीपलवा ने किया।