लाडनूं के बदहाल बस स्टेंड पर पर्याप्त सुधार के प्रयासों के लिए आगे आई पुलिस,
ठेला चालकों, बस संचालकों, दुकानदारों को हिदायत देकर किया पाबंद
लाडनूं। लंबे समय से यहां बस स्टेंड और आस-पास के क्षेत्र में बदहाल चल रही ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस द्वारा लिए गए एक्शन के बाद यहां अब सुधार के आसार नजर आने लगे हैं। डिप्टी राजेश ढाका के निर्देश पर सी.आई शम्भुसिंह शेखावत ने रविवार को बस स्टेंड पर बेतरतीब खड़े आॅटो रिक्शाओं, हाथ ठेला, केबिन वालों को आवागमन के मार्ग को छोड़ कर सही ढंग से व्यवस्थित रूप से खड़ा करवाया तथा आइंदा उसका उल्लंघन नहीं करने के लिए पाबंद किया। अशोक स्तम्भ प्याउ से लेकर कबूतरखाने तक आने औरा जाने का मार्ग अलग-अलग करवाया। इससे पूर्व वहां बने डिवाइडर के एक तरफ पूरा सब्जी के ठेले वालों का कब्जा था, उन्हें व्यवस्थित करने के बाद रास्ता खुल गया और आवागमन के लिए डिवाइडर के दोनों तरफ से वाहनों का संचालन शुरू करवाया गया। सीआई ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को नियमित रूप से इस व्यावस्था को बनाए रखने के लिए पाबंद किया व आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
बस संचालकों को भी किया पाबंद
इसी तरह से थानाधिकारी शम्भुसिंह ने बस स्टेंड पर बसों को खड़ा करने के स्थान को निर्धारित करते हुए उसकी पालना करने व स्टेंड पर अधिक समय तक खड़ा नहीं करने, सवारी लेने के लिए जगह-जगह नहीं रोकने और बसों को स्टेंड पर वापस निर्धारित समय पर रवाना करने के लिए पाबंद किया। वोल्वो बस को बस स्टेंड पर अधिक समय तक नहीं रोकने और बस स्टेंड पर लाने के बजाय करंट बालाजी चैराहे पर खड़ा करने के लिए निर्देश दिए। इसी प्रकार दुकानदारों को आम रास्ते पर अपना सामान व कुर्सियां आदि नहीं लगाने और अनावश्यक रूप से मार्ग को संकड़ा नहीं बनाने के लिए पाबंद किया।
शिकायत आने पर होगी सख्त कार्रवाई
सीआई शम्भुसिंह ने शहर की यातायात व्यवस्थाओं में सुधार का बीड़ा उठाते हुए पूरे पुलिस महकमा सक्रिय होकर सुधार के लिए और नियमित निगरानी के लिए मौके पर ही निर्देश दिए और कहा कि किसी प्रकार की कोई शिकायत आने पर सख्ती बरती जाने की चेतावनी दी है। गौरतलब है कि लाडनूं के बस स्टैंड से राहुगेट तक सब्जी ठेला चालकों ने मनमानी जगह ठेले लगाकर यातायात मार्ग को अवरुद्ध कर रखा था, जिसके चलते ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी। आसपास के दुकानदारों ने भी सामान व कुर्सियां आदि बाहर मार्ग पर लगाकर आम रास्ते को अवरुद्ध कर रखा था। इनकी शिकायतों के पश्चात सीआई ने सभी को पाबंद कर यातायात व्यवस्था में सुधार करने की पहल की है।