पानी पीने के लिए सड़क पार कर जा रही महिला की डम्पर की टक्कर से मौत
लाडनूं। तहसील के ग्राम लोढसर में एक बाईक से उतर कर पानी पीने के लिए रास्ता पार कर रही एक महिला की डम्पर की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जसवंतगढ़ पुलिस थाने के थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि 45 वर्षीया महिला सन्तोष देवी पत्नी मघाराम निवासी ग्राम धां किसी के साथ अपने गांव से गनेड़ी की तरफ जा रहे थे। इस दौरान लोढ़सर में बालाजी क्रेशर के पास पानी पीने के लिए रास्ता पार करते समय तेज रफ्तार में आ रहे डम्पर ने उसे टक्कर मार दी, जिसमें महिला बुरी तरह से कुचल गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से महिला को सीकर के राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके से दुर्घटनाकारित करने वाले वाहन डम्पर जब्त कर लिया है। यह डम्पर बिना नम्बरों का था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्रामवासियों का कहना है कि इस क्षेत्र में डम्परों का आवागमन बहुत अधिक होता है और इनके द्वारा यातायात नियमों का कोई पालन नहीं किया aजाता। इनका तेज रफ्तार रहना और ओवरलोड होकर दौड़ना इस क्षेत्र के लोगों के लिख खतरा बना हुआ है। परिवहन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।