भाजपा युवा मोर्चा द्वारा नवमतदाता सम्मेलन आयोजित किया गया, प्रधानमंत्री का लाइव कार्यक्रम किया प्रसारित
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर यहां पाबोलाव स्थित माधव कॉलेज में भाजपा युवा मोर्चा के तत्वावधान में नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। भाजपा के जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ओड़िन्ट की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम के दौरान नवमतदाता सम्मेलन का लाइव प्रसारण भी देखा गया। इस लाइव प्रसारण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विशेष सम्बोधन प्रदर्शित किया गया।
माधव कॉलेज परिसर में आयोजित इस सम्मेलन में सैंकड़ों युवाओ का रजिस्ट्रेशन युवा मोर्चा अध्यक्ष चेतन भोजक ने करवाया और उन्हें नमो ऐप्प के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के सह संयोजक जगदीश सैनी ने कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्थाएं की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह जी ओड़ींट, पार्षद एवं मण्डल अध्यक्ष मुरलीधर सोनी, महामंत्री राजेश शर्मा, पार्षद ओमसिंह मोहिल, बाबूलाल प्रजापत, बच्छराज नागपुरिया, युवा मोर्चा अध्यक्ष चेतन भोजक, उपाध्यक्ष रूबल बड़जात्या, प्रशन टाक आदि मौजूद रहे।