14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लाडनूं में श्रेष्ठ कार्य के लिए किया बीएलओ आदि का सम्मान
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। उपखंड स्तरीय 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस यहां पंचायत समिति सभागार में गुरुवार 25 जनवरी को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी उपखंड अधिकारी सुप्रिया कालेर की अध्यक्षता में समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में मनाया गया। इस समारोह में मतदान से संबंधित समस्त प्रकार की जानकारी नव मतदाताओं एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों को दी गई श। साथ ही पंजीकृत नव मतदाताओं को मतदाता परिचय पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं विधानसभा चुनाव 2023 के तहत निर्वाचन संबंधी सहरानीय कार्य करने वाले निम्न कार्मिकों, सुपरवाइजर एवं बूथ लेवल अधिकारियों को सम्मानित किया गया। बूथ लेवल अधिकारी मदन लाल रांकावत भाग संख्या 21, मुकेश आर्य भाग संख्या 27, रतनाराम भाग संख्या 55, रमेश कुमार टेलर भाग संख्या 72, बाबूलाल भाग संख्या 87, खुर्शीद अली भाग सं. 118, रघुराम नेहरा भाग संख्या 133, शेराराम भाग संख्या 184, सुपरवाइजर दिनेश पुरी, सुपरवाइजर शिवकरण शेषमा, व्याख्याता भागीरथ रहेला, राजेंद्र सिंह सांखला, धनराज प्रजापत, अतिरिक्त विकास अधिकारी मोहनराम नेहरा, हिमालय चंडालिया, राजकुमार चावरिया, महेंद्र जमादार, सुरजा राम, विकास दीप पवार, मांगीलाल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।