अयोध्या स्पेशल ट्रेन को जोधपुर-गोरखपुर वाया लाडनूं-दिल्ली रेगुलर चलाने की मांग,
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं, राजनेताओं की लम्बे समय से चल रही मांग पूरी हो
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। उत्तर पश्चिम रेलवे जोनल सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य अनिल कुमार खटेड़ ने केंद्र सरकार से अयोध्या के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन, जो जोधपुर से वाया छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, सादुलपुर, रेवाड़ी, दिल्ली होकर चलाया है, उसको रेगुलर जोधपुर से गोरखपुर वाया अयोध्या चलाया जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि अगर इस ट्रेन को रेगुलर चलाया जाता है, तो मेडता रोड़, डेगाना, रेण, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, सादुलपुर, लोहारू, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो जाती है और जोधपुर से गोरखपुर वाया मेडता रोड, डेगाना, रेण, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, सादुलपुर, लोहारू, महेंद्रगढ़, दिल्ली होकर गुजरने से सभी लाभान्वित हो सकेंगे। खटेड़ ने बताया कि इसके लिए छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, सादुलपुर के विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं, संगठनों, सांसदों, विधायकों, जोनल व डिवीज़न के रेल सलाहकार समिति के सदस्यों की पिछले 9 सालों से इस ट्रेन को चलाने की मांग बार बार की जाती रही है, लेकिन हर बार डिब्बों (कोच) की कमी और रूट का हवाला देकर मांग को टाला जाता रहा था। अब जब जोधपुर से अयोध्या के लिए यह स्पेशल ट्रेन उत्तर पश्चिम रेलवे चला रहा है, तो इसका मतलब डिब्बे भी उपलब्ध हैं और रूट की भी कोई समस्या नहीं है। उन्होंने मांग की कि सबकी भावनाओं को ध्यान में रखकर इस आस्था ट्रेन को एक ट्रिप के बाद बंद नहीं किया जाये और इसको रेगुलर गोरखपुर तक वाया अयोध्या के लिए चालू रखा जाए।