लाडनूं में भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह का आयोजन 27 अक्टूबर से
करंट बालाजी मंदिर में कथा वाचन करेंगे कानपुरी महाराज
लाडनूं। स्थानीय करंट बालाजी मंदिर प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह का आयोजन 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक किया जाएगा। आयोजक सुशील कुमार गिरधर ने बताया कि गिरधर परिवार की तरफ से किए जा रहे इस आयोजन में भागवत कथा का वाचन काशीपुरा धाम गूलर के महंतश्री कानपुरी महाराज द्वारा किया जाएगा। भीडासरी एवं करंट बालाजी मंदिर के महंत स्वामी बजरंगपुरी महाराज के सान्निध्यक्ष में यह आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 12.15 से 4.15 बजे तक रहेगा। भागवत कथा के शुभारम्भ पर कलश यात्रा का भव्य आयोजन 27 अक्टूबर गुरुवार को प्रातः 7.30 बजे प्रेम पैलेस बालाजी मन्दिर से किया जाएगा। यह कलश यात्रा कथास्थल करंट बालाजी मंदिर पर पहुंच कर सम्पन्न होगी।