लाडनूं में महाराजा सैनी की जयंती 25 दिसम्बर को मनाई जाएगी
लाडनूं। सैनी समाज के राष्ट्रीय संगठन महाराजा सैनी संस्थान के तत्वावधान में सैनी समाज के पूर्वज व आदर्श महाराजा शूरसैनी की जयंती के उपलक्ष में 25 दिसम्बर को अपराह्न 3 बजे वार्ड सं. 25 की पार्षद सुमित्रा आर्य के निवास पर जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। महाराजा सैनी संस्थान के संयोजक जगदीश यायावर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि महाराज सैनी या शुरसेनी कहे जाने वाले इन महापुरूष ने राजनीति को नई दिशा दी थी, वे लोकतांत्रिक परम्पराओं के समर्थक थे और स्वयं सम्राट होने के बावजूद सबको समानभाव से व्यवहृत करते थे। वे शक्ति के उपासक होने के बाजूद वैदिक संस्कृति के प्रसारक रहे। उनकी एकमात्र तस्वीर पाकिस्तान में मिली थी। पूरे देश का सैनी समाज उन्हें अपना आदर्श मानता है। लाडनूं में उनकी जयंती पहली बार मनाई जा रही है। विद्यार्थी व युवा वर्ग के लिए एवं समूचे समाज के लिए अपने पूर्वजों एवं आदर्श महापुरूषों की जानकारी होना आवश्यक है।
