कसूम्बी- सुजानगढ़ लिंक रोड पर टर्बो पलट कर आग लगी, फाययर ब्रिगेड ने पाया काबू
लाडनूं। ग्राम कसुम्बी सुजानगढ़ लिंक सड़क पर शनिवार को एक टर्बो अनियंत्रित होकर पलट गया और उस टर्बा में आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने मोके पर पहुंच कर उस आग पर काबू पाया। पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश बागड़ा कसूम्बी ने बताया कि सीकर-नोखा हाईवे से होकर सालासर हाईवे पर जाने के लिये ओवर लोड ट्रक यहां से लगातार निकलते ही रहते हैं। पहले भी इस मार्ग पर काफी हादसे हो चुके हैं। इसके बावजूद प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान देने और सक्षम कार्यवाही करने में अरुचिकर बना हुआ है। बागड़ा ने सरकार से इस तरफ पर्याप्त ध्यान देने की मांग रखी है।