क्रोप कटिंग गिरदावरी की मांगों को लेकर किसानों का धरना-प्रदर्शन 30 जनवरी को,
किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष भागीरथ यादव ने खेतों में जाकर लिया फसलों का जायजा
लाडनूं। सयुंक्त किसान मोर्चा व अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर यहां उपखण्ड कार्यालय के सामने सोमवार 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे से प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया है। अखिल भारतीय किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष भागीरथ यादव ने किसान सभा के तहसील अध्यक्ष भवरलाल सारण, उपाध्यक्ष शिवभगवान लैड़ी, सचिव दुर्गाराम खीचङ एवं डीडवाना तहसील किसान सभा के सचिव रामचंद्र बरङवा के साथ तहसील के ग्राम बाकलिया, बेड़, बल्दू, रताऊ, गैनाणा, ओड़ींट, मणूं, हुडास आदि गांवो का दौरा किया। उन्होंने इन गांवों में खेतों में खड़ी फसलों का जायजा भी लिया और इसके बाद प्रदर्शन के तय कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में किसानों से लाडनूं पहुंच कर हिस्सा लेने की अअपील भी की है। किसान नेता भागीरथ यादव ने बताया कि रबी की फसल सरसों, जौ, इसबगोल पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं, परन्तु सरकार की तरफ से अभी तक गिरदावरी शुरू नहीं की गई है। रबी की फसल के लिए सरकार किसानों से हर साल 500 करोङ रूपए फसल बीमा के लिए लेती है, लेकिन इसके बावजूद किसानों को सरकार से एक पैसा भी क्लेम का नहीं दिया जाता है। यादव ने इन बीमा कम्पनियों से लड़कर रायड़ा सहित अन्य फसलों का क्लेम क्रापकटिंग करवाकर लेना जरूरी बताया है। उन्होंने कहा कि क्रांग्रेस सरकार राज्य में चिन्तन शिविर कर रही है, लेकिन उन्हें किसानो कीकोई चिन्ता नही है। आने वाले समय में कांग्रेस को इसका जवाब मिल जाएगा।
